मेट्रो के विश्वविद्यालय और एसपीएम स्टेशन अनवरगंज-मंधना रेल लाइन के लिए बनने वाले एलीवेटेड रेलवे ट्रैक पर बनने वाले स्टेशन से सीधे जुड़ेंगे. यात्री दोनों मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन पर आ जा सकें इसके लिए ऊपर से ही रास्ता मिलेगा. इसका लाभ फर्रुखाबाद कन्नौज और इस रूट से आने वाले यात्रियों को होगा और वे यहां उतर मेट्रो से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.


कानपुर (ब्यूरो) अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड रेलवे ट्रैक बनाने के दौरान रेलवे रावतपुर और कल्याणपुर रेलवे स्टेशन को खत्म कर देगा। इसकी जगह विश्वविद्यालय के सामने दलहन अनुसंधान संस्थान की जमीन लेकर नया स्टेशन बनाया जाएगा। इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऊपरी हिस्से पर जाने के लिए सीढिय़ां और लिफ्ट तो होंगी ही। इसके साथ ही यात्रियों की संख्या को बढ़ाया जा सके, इसके लिए मेट्रो के विश्वविद्यालय और एसपीएम को सीधे ऊपर ही ऊपर इससे जोड़ा जाएगा। रेलवे स्टेशन एक छोर पर विश्वविद्यालय स्टेशन से जुड़ेगा और दूसरे छोर पर एसपीएम स्टेशन से। दोनों स्टेशन के कानकोर्स के हिस्से से यह रास्ता बनाया जाएगा। इसके बाद मुंबई, दिल्ली, मथुरा, कन्नौज, फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे यात्रियों को अनवरगंज या सेंट्रल स्टेशन तक जाने की जरूरत नहीं होगी। वे यहां उतर कर मेट्रो से अपने गंतव्य जा सकेंगे। एलीवेटेड ट्रैक बनने तक
जब तक यह एलीवेटेड ट्रैक पूरी तरह बनेगा, उस समय तक शहर में मेट्रो के दोनों कारिडोर भी पूरी तरह चालू हो जाएंगे। इसलिए यात्री यहां से मेट्रो के जरिए बर्रा आठ के रूट या नौबस्ता के रूट पर आराम से जा सकेंगे। इससे मेट्रो को भी यात्रियों का लोड हासिल होगा। इस तरह शहर में मेट्रो के तीन स्टेशन रेलवे स्टेशन से जुड़ जाएंगे। इन दोनों के अलावा कानपुर सेंट्रल मेट्रो का तीसरा स्टेशन होगा जो रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा।

Posted By: Inextlive