- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा करते हुए मेन गेट किया बंद

- 1 घंटे तक बंद रही आवाजाही, कल्याणपुर थाने की पुलिस पहुंची

- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा करते हुए मेन गेट किया बंद

- क् घंटे तक बंद रही आवाजाही, कल्याणपुर थाने की पुलिस पहुंची

KANPUR: kanpur@inext.co.in

KANPUR: सीएसजेएम यूयिनवर्सिटी की मूल्याकंन में की गई गलती उसके छात्रों पर भारी पड़ रही है। मामला एमएससी में फेल हुए स्टूडेंट्स का है। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस में वेडनेसडे को आक्रोशित स्टूडेंट ने जमकर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी गेट से आवाजाही करीब क् घंटे तक रुकी रही। कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रशासन के समझाने के बाद माहौल शांत हुआ।

रजिस्ट्रार के आश्वासन पर माने

यूनिवर्सिटी इकाई के अध्यक्ष सृजल तिवारी ने बताया कि 8 मार्च को यूनिवर्सिटी ने एमएससी फ‌र्स्ट ईयर का रिजल्ट घोषित किया है। मूल्यांकन में गड़बड़ी के कारण 8भ् परसेंट स्टूडेंट फेल हो गए। रजिस्ट्रार अनिल यादव को छात्रों ने ज्ञापन दिया। विभाग संयोजक ऋतुराज मिश्रा ने कहा कि छात्रों की समस्या का निदान नहीं हुआ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ा विरोध दर्ज कराएगा। प्रखर मिश्रा, दिनेश यादव, प्रतीक उपाध्याय, ऋषभ कुमार, आशीष शुक्ला, सोनल सिंह, इयांशी तोमर सहित कई लोग थे।

किसी भी छात्र के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। अगर मूल्यांकन में कोई तकनीकी समस्या आई है तो उसको सॉल्व किया जाएगा।

अनिल यादव, रजिस्ट्रार

Posted By: Inextlive