- दो पहिया वाहन उल्टी दिशा से भौंती की तरफ जाने लगे हैं

-कंपन की वजह से भी अंडरपास में नुकसान हो सकता है

KANPUR: नौबस्ता-भौंती फ्लाईओवर के पनकी गैस प्लांट के अंडरपास के गार्डर टूटने से दो पहिया वाहन उल्टी दिशा से वाहन भौंती की तरफ जाने लगे हैं। ऐसे में पुल पर खतरा बढ़ गया है। बता दें कि एनएचएआई ने तात्या टोपे नगर में डिवाइडर तोड़कर गुजैनी सर्विस रोड को मिला दिया है और आगे वाले रास्ते में सीमेंट क्रॉस बैरियर रखकर रास्ते को बंद कर दिया। हल्के और भारी बाहर गुजैनी सर्विस रोड से होकर भौंती की तरफ जा रहे हैं। वहीं कई दो पहिया वाहन सवार सीमेंट क्रॉस बैरियर के बगल से निकाल कर भौंती की तरफ जा रहे हैं, हालांकि अंडरपास तक वाहन नहीं पहुंच पा रहे, क्योंकि एनएचएआई ने अंडरपास से पहले सीमेंट क्रॉस बैरियर रखा हुआ है। इस वजह से दो पहिया वाहन उल्टी दिशा से होकर भौंती की तरफ जा रहे हैं। ऐसे में जाम और हादसे का खतरा रहता है। मेंटीनेंस एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक कंपन की वजह से भी अंडरपास में नुकसान हो सकता है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि बैरियर को ठीक कराया जाएगा।

अंडरपास के नीचे दुकानें

एनएचएआई ने पनकी गैस प्लांट अंडरपास के नीचे लगी दुकानों को हटवा कर ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा था कि अंडरपास के नीचे कोई वाहन नहीं खड़ा पाए। कुछ दिन तो इसका असर रहा लेकिन इसके बाद फिर से वाहन खड़े होने लगे। छोटी-मोटी दुकानें भी अंडरपास में लगने लगी हैं।

Posted By: Inextlive