सेंट्रल मिनिस्टर विलास राव देशमुख की हालत अब भी सीरियस बनी हुई है.


पता चला है पेट में इंफेक्शन के चलते विलास राव देशमुख की तबीयत बिगड़ी है और उनके लीवर ट्रांस्प्लांट की भी नौबत आ सकती है। साइंस और टेक्नॉलिजी मिनिस्टर  विलासराव देशमुख को इलाज के लिए मंडे दोपहर बाद मुंबई से चेन्नई ले जाया गया, देशमुख लिवर के कैंसर से पीडि़त हैं। 
दो बार महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर रह चुके देशमुख की तबीयत पिछले करीब आठ महीनों से खराब बताई जा रही है। इस बीच वह विदेश में इलाज करा रहे थे, जिससे उनकी तबीयत में सुधार भी महसूस किया जा रहा था। लेकिन 25 जुलाई की शाम से उनकी तबीयत में अचानक गिरावट आने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अपेक्षित सुधार नहीं दिखाई देने पर मंडे को उन्हें चेन्नई ले जाने का फैसला किया गया, जहां उन्हें ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की आइसीयू में भर्ती कराया गया है। अगले 24 घंटे तक उनकी स्थिति पर नजर रखने के बाद डॉक्टर उनके ऑपरेशन का फैसला करेंगे।

सेंट्रल मिनिस्टर विलासराव देशमुख फेमस बॉलिवुड एक्टर रीतेश देशमुख के फादर भी हैं।

Posted By: Inextlive