युवराज के बाद जो क्रिकेटर इंडियन टीम में सबसे स्‍टाइलिश है उसका नाम है विराट कोहली. इस बात पर अपनी मोहर लगाते हुए इंटनेशनल मैग्‍जीन जीक्‍यू ने उन्‍हे बेस्‍ट ड्रेस इंटरनेशनल मैन की टॉप टेन लिस्‍ट में शामिल किया है.


भारतीय क्रिकेट के उभरते स्टार विराट कोहली क्रिकेट के अलावा अब अपनी ड्रेसिंग को लेकर भी तारीफ पा रहे हैं और उन्हें उस ‘बेस्ट ड्रेस्ड इंटरनेशनल मैन’ की सूची में शीर्ष 10 में चुना गया है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं।  आस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के दौरान 23 वर्षीय कोहली शानदार प्रदर्शन करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे। उन्हें पुरूषों की मशहूर फैशन मैगजीन ‘जीक्यू’ में जारी इस सूची में तीसरे नंबर पर रखा गया है।  इस मैगजीन के ताजा अंक के अनुसार कोहली भारत में अपनी बल्लेबाजी की तरह ही अपने स्टाइल को लेकर भी काफी लोकप्रिय हैं.  सूची में आयरिश जर्मन एक्टर माइकल फासबेंडर शीर्ष पर काबिज हैं, जिसमे एक्टर रेयान गोसलिंग और एक्टर विन्सेंट कासल शामिल हैं जबकि ओबामा अंतिम स्थान पर हैं।
 जीक्यू में रतन टाटा व्यवसासियों में ‘बेस्ट ड्रेस्ड मैन’ में शीर्ष 10 में शामिल हैं और इसमें लिखा है कि वह इतने ही तेज तर्रार दिखते हैं जैसे कि उनकी ‘जगुआर सुपरकार’ है।

Posted By: Inextlive