- विधानसभा चुनाव के पहले वेबसाइट पर डाल दी जाएगी वोटर्स लिस्ट

KANPUR : किस मोहल्ले का कौन सा मकान नम्बर किस विधानसभा क्षेत्र में आता है, और आपको किस पोलिंग सेन्टर में वोट डालने जाना है। इसका पता लगाने के लिए बस एक क्लिक करना होगा और सारा ब्योरा आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा।

पिछले परसीमन के बाद कई मोहल्ले दूसरे विधानसभा क्षेत्र में आने की वजह से कई लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए थे। इसका कारण यह था कि न तो उनके पास वोटिंग पर्चियां पहुंच सकीं और न ही उन्हें यह पता चल सका कि उनका वोट किस विधानसभा की कौन से पोलिंग सेन्टर पर है। प्रशासन का मानना है इस कारण से वोटिंग प्रतिशत में भी गिरावट आई।

प्रशासन की वेबसाइट पर होगी लिस्ट

अब इस समस्या का निदान पहले ही प्रशासन ने कर लिया है। अब विधानसभा चुनाव-2017 की जो नई वोटिंग लिस्ट बनेगी। उसे प्रशासन की वेबसाइट KANPURnagar.nic.in पर डाल दिया जाएगा। इसके साथ ही हर वोटर्स के नाम के आगे उसकी विधानसभा का नाम, किस पोलिंग सेन्टर में उसका वोट रहेगा। यह सारी जानकारी उसे घर बैठे ही मिल जाएगी। लोग चाहेंगे तो उसका प्रिट भी निकाल सकेंगे। यह प्रिंट वोट देते समय पीठासीन अधिकारी के समक्ष मान्य होगा।

Posted By: Inextlive