तेजी से भागती दौड़ती ज़िन्दगी में हम सब अपनी सुविधा के लिए कार खरीदते हैं मगर इन को भी तो पार्क करने के लिए स्पेस चाहिए होता है. आईनेक्स्ट की पड़ताल में देखिये क्या है कानपुर की स्थिति....


सिटी में हर वर्ष लगभग हजारों की संख्या में नई गाडिय़ां रोड पर आ जाती हैं। मगर इस रेशियो  में नए पार्किंग प्वाइंट्स नहीं बढ़ रहे है। पार्किंग प्वाइंट्स बढऩा तो दूर उल्टे कम जरूर कर दिए गए है। वो भी एक दो नहीं पूरी 14 पार्किंग खत्म कर दी गई हैं। यकीन न हो तो नगर निगम के पार्किंग प्वाइंट्स की संख्या पर जरा गौर फरमाइए। यानि अब आपको अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए और भी ज्यादा जद्दोजहद करनी पड़ेगी।कहां चलें और कहां खड़ी करें


गुमटी मार्केट हो या बिरहाना रोड, कानपुराइट्स को रोड पर खड़ी गाडिय़ों के कारण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इन मार्केट्स में कोई पार्किंग प्वाइंट भी नहीं है। इसलिए यहां पर्चेजिंग करने आने वालों को रोड पर ही गाड़ी खड़ी करना मजबूरी है। भले ही रोड पर गाड़ी खड़ी करने की वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा हो या रोड पर खड़ी गाडिय़ां एक्सीडेंट का कारण बन रही हों। ये हाल केवल इन दो मार्केट्स का नहीं है। रोड पर गाडिय़ां पार्क किए जाने की वजह से कचहरी रोड, नवीन मार्केट के आसपास, आर्य नगर चौराहा, स्वरूप नगर , हरजेन्दर नगर, गोविन्द नगर, मेस्टन रोड, एक्सप्रेस रोड, पी रोड आदि में अक्सर जाम लग जाता है। कई बार ये इन्हीं वजहों से मारपीट तक हो जाती है।93 से हो गईं 79नगर निगम ने नेक्स्ट फाइनेंशियल इयर के पार्किंग प्वाइंटस की संख्या 93 से घटाकर 79 कर दी है। मगर आरटीओ के ऑफिसर्स की मानें तो हर महीने लगभग चार हजार नई गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। इनमें से 600 से अधिक फोर व्हीलर्स होते है। आरटीओ के पास अब तक टोटल 11.38 लाख गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इससे सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है कि अगर पार्किंग प्वाइंट्स का इंतजाम नहीं किया गया तो रोड पर गाडिय़ां खड़ी करने के लिए लोग मजबूर होंगे।फाइलों में कैद है सॉल्यूशनऐसा नहीं की पार्किंग प्रॉब्लम हल करने के लिए प्लान नहीं बनाए गए। प्लानिंग जरूर हुई। मगर फाइलों तक सिमट कर रह गई है। चीफ मिनिस्टर के प्राथमिकता वाले कार्यो में ऑफिसर्स ने कैनाल रोड पर मल्टीस्टोरी पार्किंग प्रस्तावित की है। मगर ये अभी तक फाइलों से बाहर नहीं आ सकी है। पहले कुछ इसी तरह का हश्र स्वरूप नगर, गुमटी में पार्किंग बनाने के प्रोजेक्ट्स का हो चुका है।ट्रैफिक पुलिस खींचने को तैयार

रोड पर गाडिय़ों की पार्किंग करने वालों की समस्या और भी बढऩे वाली है। ट्रैफिक पुलिस 40 नई क्रेन लाने जा रही है। एसपी ट्रैफिक एमआर सिंह ने कहा कि टेंडर खुल गए है। इसी महीने ये क्रेन रोड पर आ जाएंगी। इससे नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों के खिलाफ अभियान चलाना और भी आसान हो जाएगा।"हर वर्ष लगभग पचास हजार गाडिय़ों के आरटीओ में रजिस्ट्रेशन हो रहे है। आरटीओ में रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या 11 लाख से अधिक हो चुकी है."- वीके सोनकिया, आरटीओ "ये सही है कि जरूरत के मुताबिक सिटी में पार्किंग प्वाइंट्स नहीं है। कई बार क्रेन से गाड़ी खींचे जाने पर पब्लिक भी यही सवाल करती है? पर अगर नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने देंगे, तो ट्रैफिक संभालना मुश्किल हो जाएगा."- एमआर सिंह, एसपी ट्रैफिक"उन्हीं पार्किंग प्वाइंट्स को हटाया गया है, जिनके टेंडर तीन-तीन बार कॉल करने के बाद भी नहीं पड़ते थे। नए पार्किंग प्वाइंट्स के लिए सर्वे हो रहा है। कुछ सुझाव भी मिले है। जगह देखकर उन्हें फाइनल किया जाएगा." - उदयनारायण तिवारी, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम 2013-14 में पार्किंग प्वाइंट- 792012-13 में पार्किंग प्वाइंट- 93फाइनेंशियल ईयर 2013-14 के पार्किंग प्वाइंट: जोन वन में 14

सिटी सेंटर,सोमदत्त प्लाजा के पीछे, परेड चौराहा मुर्गा मार्केट के पीछे, पानदरीबा के सामने लाटूश रोड, कराचीखाना मोड़ से यूनाइटेड बेकरी के पास तक, फूलबाग पार्क के सामने, भार्गव नर्सिंग होम सिविल लाइन्स के सामने, सागर मार्केट के सामने दोनो ओर, ग्लोबस दि मॉल, कृष्णा टॉवर के सामने, लिटिल शेफ रेस्टोरेंट, चेस्ट क्लीनिक बिरहना रोड, कल्पना प्लाजा बिरहना रोड, तपेश्वरी मंदिर के पास (नवरात्रि में 11 दिन)जोन टू में 9परिणय गेस्ट हाउस श्याम नगर, महेश मैरिज लॉन ई ब्लाक श्याम नगर, चौधरी मैरिज हॉल ई ब्लाक श्यामनगर, सुघर सिंह स्कूल ई ब्लाक श्यामनगर, केटीएल के सामने शिवकटरा, जागृति नर्सिंग होम हंसपुरम, अन्नपूर्णा हॉस्पिटल यशोदानगर, यूनियन बैक ऑफ इंडिया वाई ब्लाक किदवई नगर, सरल नर्सिंग होम के पासजोन थ्री में 6 ओ ब्लाक सब्जी मंडी किदवई नगर, जोनल कार्यालय जोन-3 म्यूजिकल फाउंटेन के सामने, भारतीय स्टेट बैंक नौबस्ता, मधुलोक नर्सिंगहोम किदवई नगर, पीपीएम हॉस्पिटल साकेत नगर, मिक्की हाउस किदवई नगरजोन फोर में 25
तुलसी उपवन, राजीव वाटिका, लाजपत भवन, कारगिल पार्क, नादरी बाजार, 109/367 के सामने फुटपाथ, गैस्ट्रोलीवर हॉस्पिटल, शर्मा नर्सिंगहोम, मधुराज नर्सिंग होम, उत्कर्ष अकादमी, पंजाब एंड सिंध बैक एवं स्टेट बैक ऑफ इन्दौर आरके नगर, नगर निगम परिसर, पालिका स्टेडियम के बाहर, खैराबाद हॉस्पिटल, पदम टॉवर, लीलामणि हॉस्पिटल, जीटी नर्सिंगहोम, रतन स्क्वॉयर, सोसाइटी मोटर्स, मर्चेन्ट चैम्बर, आभा नर्सिंगहोम, वोडफोन ऑफिस के बाहर, कालेज ऑफ मैनेजमेंट, एसजीएम, एक्सल हॉस्पिटलजोन फाइव में 6नसीमाबाद, जोनल कार्यालय जोन-5 गोविन्द नगर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैक, कोटक महेन्द्रा, रिलायन्स वेब वल्र्ड गोविन्द नगर के सामने, प्रिया नर्सिंगहोम बर्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा फजलगंज, पराग दूध डेयरी के सामने निराला नगरजोन सिक्स में 19कुलवन्ती हॉस्पिटल, अस्थाना टॉवर कैरियर लांचर, कानपुर मेडिकल सेंटर, गुमटी प्लाजा गुमटी न.5, आवास विकास योजना 3 के ऑफिस के सामने, पॉलीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर, फ्यूचर एकेडमी नवीन नगर काकादेव, स्पीकवेल कोचिंग काकादेव, आकाश इंस्टीट्यूट, सहारा इंडिया काकादेव, स्टेट बैक लघु उद्योग कार्यालय कालपी रोड, कानपुर मेडिकल सेंटर, रामा डेन्टल हॉस्पिटल, रीजेन्सी हॉस्पिटल सर्वोदय नगर, द्विवेदी हॉस्पिटल पांडुनगर, जेके मंदिर के सामने, वाणिज्य कर कार्यालय अवधपुरी, रतन दीप पार्किंग स्थल सर्वोदय नगर, सहारा इंडिया ऑफिस विष्णुपुरी, एलआईसी ऑफ इंडिया पांडुनगर   आरटीओ में रजिस्टर्ड वेहिकलकार - 1.23 लाखबाइक- 7.90 लाखस्कूटर- 2.18 लाखमोपेड- 34023 हजारवैन- 5080 टैक्सी- 478जीप- 7277डिलीवरी वैन- 16819टोटल वेहिकल- 11.38 लाख(Data is upto Febtuary 2013)

Posted By: Inextlive