चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जेसीबी के हब में मजदूरों के बैठने का वीडियो सामने आया है. जिसमें जेसीबी ड्राइवर आधा दर्जन मजदूरों को जेसीबी के हब में बैठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहा था. इसी दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह हाल तब है जब कुछ दिन पहले ही घाटमपुर में टै्रक्टर ट्राली पलटने से 27 लोगों की मौत हो चुकी है.


कानपुर (ब्यूरो) चकेरी गांव के पास रेलवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें काफी मजदूर कार्य कर रहे हैं। बुधवार की शाम काम बन्द होने के बाद आधा दर्जन मजदूर जेसीबी के हब में बैठकर जा रहे थे। तभी किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर भी लोग कमेंट करने लगे। कहा कि साढ़ की घटना के बाद भी प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

सीपी ने दिए कार्रवाई के आदेश
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने ट्विटर के माध्यम से मामले को संज्ञान में लेकर चकेरी पुलिस को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। चकेरी थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि, अभी इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जानकारी मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive