पूरी राजधानी को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है। बुधवार को राजधानी में 2181 कोरोना संक्रमित मिले हैं। खतरनाक संकेत यह है कि बुधवार को मिले मरीजों में करीब 40 फीसद कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। जिससे संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना की यह तीसरी लहर पूरी राजधानी को अपनी चपेट में ले चुकी है। बुधवार को राजधानी में 1298 पुरुष और 893 महिलाएं संक्रमित हुए हैं। वहीं 58 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीज 8168 हो गए हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक राजधानी में मिलने वाले संक्रमितों में करीब 40 फीसदी कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिल रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।396 में हल्के लक्षणहल्के लक्षण आने पर भी लोग लगातार जांच करवा रहे है। जिसमें 396 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 134 ऐसे लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। बाहर से आने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण लगातार अपनी चपेट में ले रहा है। जबकि 56 हेल्थ केयर वर्कर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।यहां भी मिले संक्रमित


हायर एजुकेशनल संस्थानों में भी कोरोना ने दस्तक दी है। जहां 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सर्जरी से पहले कोविड जांच के दौरान 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो राजधानी में सर्जरी से पूर्व जांच करवाने वाले मरीजों व तीमारदारों की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राहत की बात यह है कि मरीज अधिक गंभीर नहीं हो रहे हैं। अभी 4100 बेड कोरोना मरीज के लिए आरक्षित हैं। यहां मिले संक्रमित एरिया मरीज

अलीगंज 315चिनहट 313सरोजनीनगर 214आलमबाग 185इंदिरानगर 174सिल्वर जुबिली 165 एनके रोड 151रेडक्रास 79टूडियागंज 70ऐशबाग 67गोसाईगंज 19

Posted By: Inextlive