LUCKNOW: राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 343 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं 313 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं और चार लागों की संक्रमण के चलते जान भी गई है।

63 मरीजों को कराया भर्ती

राजधानी में एक्टिव होम आइसोलेट मरीजों की संख्या अब 2143 हो गई है। वहीं 49471 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। शनिवार को कोविड प्रोटोकाल के तहत 111 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 63 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 48 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया है।

11306 सैंपल लिये गये

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर शनिवार को टीमों ने रिकॉर्ड 11306 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1918 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा पर 119 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।

बाक्स

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमती नगर 37

इंदिरा नगर 29

रायबरेली रोड 17

आलमबाग 17

चौक 14

विकास नगर 13

आशियाना 11

हजरतगंज 10

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Inextlive