राजधानी में कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बुधवार को यहां 3060 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 1921 पुरुष और 1139 महिलाएं संक्रमित हुई हैं। वहीं एक व्यक्ति की संक्रमण से जान भी चली गई है।

लखनऊ (ब्यूरो)। अलीगंज, आलमबाग, इंदिरा नगर, गोमती नगर जैसे पॉश इलाकों में संक्रमण सबसे तेजी से फैल रहा है। जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। अब तक इन इलाकों में तीन हजार से अधिक एक्टिव केसेस सामने आ चुके हैं। यहां सर्वाधिक मामले कांटेक्ट ट्रेसिंग में आ रहे हंैं।


1203 कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव
राजधानी में 3395 संक्रमितों में 1203 लोग कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव आये हैं। अधिकारियों के माने तो संक्रमितों के परिजनों में भी कोरोना असर दिखा रहा है। इलाज से पूर्व जांच कराने वालों में भी बड़ी संख्या में संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है। बुधवार को प्री-सर्जरी केस में 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले 147 यात्री भी संक्रमित मिले हैं।


हल्के लक्षण पर हो रहे संक्रमित
दूसरी ओर हल्की खांसी-जुकाम या बुखार आने पर जांच करवाने वालों की रिपोर्ट बड़ी संख्या में पॉजिटिव आ रही हैं। ऐसे 472 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 39 हेल्थ केयर वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कमांड अस्पताल में 56 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


कहां मिले कितने संक्रमित
एरिया मरीज
अलीगंज 502
चिनहट 423
आलमबाग 381
इंदिरानगर 279
एनके रोड 219
सिल्वर जुबिली 214
सरोजनीनगर 209
टूडिय़ागंज 167
रेडक्रास 127
ऐशबाग 87
गोसाईगंज 44
नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Inextlive