पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आउटर एरिया में लगे ट्रैफिक सिग्नल के पास मार्गों व कट पर साइनएज लगवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही वाहनों की रफ्तार तय की जाएगी। जिससे हादसे का ग्राफ कम हो सके। वहीं तय रफ्तार से अधिक चलने पर वाहनों का शहर के आउटर पर भी कैमरे से चालान किया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। नो-एंट्री के समय अब कानपुर और अयोध्या रोड से आने वाले भारी कामर्शियल वाहन शहर के अंदर दाखिल नहीं हो सकेंगे। उन्हें आउटर पर ही रोक लिया जाएगा। कानपुर रोड से आने वाले वाहनों को बनी में प्रधान ढाबा पेट्रोल पंप के पास और अयोध्या रोड से आने वाले कामर्शियल वाहनों को बाराबंकी में मोहम्मदाबाद चौकी के पास पार्किंग स्थल में खड़ा किया जाएगा। रात 11 बजे नो-एंट्री खुलने के बाद ही यह वाहन पार्किंग से निकलकर शहर के अंदर जा सकेंगे।हाई-वे पर पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित हो रही


शासन के आदेश पर एलडीए और पुलिस कमिश्नरेट, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी इसे हरी झंडी देंगे। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने शनिवार शाम को दी। उन्होंने बताया कि दोनों मार्गों पर जाम अधिक लगता है। अन्य हाई-वे पर भी पार्किंग के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। वहां भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी। बीते दिनों शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शासन के आदेश पर नगर निगम, एनएचएआइ, पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस, परिवहन विभाग लगातार बैठक कर योजना बना रहे थे।लगेंगे साइनएज, तय की जाएगी रफ्तार

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आउटर एरिया में लगे ट्रैफिक सिग्नल के पास, मार्गों व कट पर साइनएज लगवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही वाहनों की रफ्तार तय की जाएगी। जिससे हादसे का ग्राफ कम हो सके। वहीं तय रफ्तार से अधिक चलने पर वाहनों का शहर के आउटर पर भी कैमरे से चालान किया जाएगा। शहर के आउटर एरिया में और मार्गों पर जाम न लगे, इसके लिए पीआरवी की ड्यूटी लगाई जा रही है। जाम की समस्या होने पर पीआरवी के पुलिस कर्मी तत्काल थाने को इसकी सूचना देंगे। संबंधित थाने की पुलिस और पीआरवी के पुलिस कर्मी लोगों को जाम से निजात दिलाएंगे।लगातार की जाएगी मॉनीटरिंगयह भी जानकारी सामने आई है कि आउटर एरिया में जो भी पार्किंग स्थल चिन्हित किए जा रहे हैैं, उनकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी। जिससे पार्किंग व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराया जा सके। आउटर एरिया में पार्किंग व्यवस्था बेहतर होने से इसका सीधा फायदा संबंधित हाईवे को होगा और वहां पर जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी, जिससे जनता को राहत मिलेगी। मॉनीटरिंग के लिए पुलिस, ट्रैफिक व अन्य विभागों की संयुक्त टीम के गठन की भी तैयारी चल रही है।

Posted By: Inextlive