- समाज कल्याण विभाग ब्लॉक से लेकर शहर तक कर रहा तलाश

- कोरोना संक्रमण काल में श्रमिकों को राहत देने की तैयारी

रुष्टयहृह्रङ्ख : कोरोना संक्रमण काल में श्रमिकों की हर संभव मदद की सरकार की मंशा के अनुरूप समाज कल्याण विभाग ने हर बुजुर्ग को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने की तैयारी एक बार फिर शुरू कर दी है। ब्लॉक से लेकर नगर निगम क्षेत्र तक सर्वेक्षण शुरू हो गया है। विभागीय अधिकारी ऐसे श्रमिकों की सूची तैयार करेंगे। हर ब्लॉक में अलग-अलग कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। विभाग की ओर से मोबाइल नंबर जारी कर जानकारी देने के लिए भी कहा गया है।

जांच के बाद ही नाम जोड़ा और हटाया जायेगा

समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशन पाने वाले बुजुर्गों के दिवंगत होने की सूचना उनके आश्रितों को स्वयं देनी होगी। ऐसा करके न केवल आप एक बुजुर्ग की मदद करेंगे, बल्कि कोरोना के इस संक्रमण काल में अपनी जिम्मेदारी का बोध भी कर सकेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा.अमरनाथ यती ने बताया कि राजधानी में 93,228 बुजुर्गों के खाते में हर महीने पेंशन भेजी जाती है। इनमे से कई बुजुर्ग दिवंगत हो गए हैं। ऐसे लोगों की जांच कर उनका नाम पेंशन सूची से हटाया जाएगा और प्रवासी बुजुर्गों को जोड़ा जाएगा।

---

वृद्धावस्था पेंशन व अन्य अनुदान के लिए करें फोन

- सदर-9454136628

-मलिहाबाद-9415941691

-सरोजनीनगर-9450300417

-बख्शी का तालाब-9305618100

-मोहनलालगंज-9839391725

-गोसाईगंज-7007663755

-माल-7607274653

-शुल्क प्रतिपूर्ति अनुसूचित जाति व जनजाति-9454908183

-शुल्क प्रतिपूर्ति अनुसूचित जाति व जनजाति और सामान्य वर्ग-9450095852

-अत्याचार उत्पीड़न अनुदान-8188995628

-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना-9415941691

Posted By: Inextlive