- मरीजों की बढ़ी दिक्कत, अब आगे की मिलेगी डेट

LUCKNOW:

सोमवार को राजकीय अवकाश के चलते अस्पतालों की ओपीडी तो खुली लेकिन महीनों से ऑपरेशन का इंतजार कर रहे मरीज ऑपरेशन टाले जाने की खबर मिलते ही निराश हो गए। केजीएमयू में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को छोड़कर बाकी के पहले से तय ऑपरेशन टाल दिए गए हैं और उन्हें अभी नई डेट भी नहीं दी गई है। हालांकि पीजीआई में मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। वहां इस तरह की कोई दिक्कत मरीजों को नहीं हुई है।

मरीजों को मिलेगी नई डेट

केजीएमयू में सोमवार को करीब 60 मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़े। सर्वाधिक समस्या मुंह व जबड़े के कैंसर के मरीजों को हुई। इसके अलावा पेट व हड्डी संग दूसरी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के ऑपरेशन टाल दिए गए। डॉक्टर्स के अनुसार मरीजों को आगे की डेट दी जाएगी। संस्थान के प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह के मुताबिक सभी विभागों को ऑपरेशन टालने संबंधि सूचना रविवार को ही दे दी गई थी। सोमवार को ओपीडी के साथ इमरजेंसी केसेस भी देखे गए हैं। ओपीडी में आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है।

Posted By: Inextlive