10 अगस्त थी आवेदन की लास्ट डेट

31 अगस्त को जारी हो सकता है एग्जाम शेड्यूल

500 स्टूडेंट्स का फॉर्म अभी नहीं हो सका है पूरा

- बीबीएयू अधूरा फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स को देगा एक मौका

- 31 अगस्त को जारी हो सकता है एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल

LUCKNOW (26 Aug):

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी आवेदन प्रक्रिया के दौरान अधूरा फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स को एक और मौका देने पर विचार कर रही है। यूनिवर्सिटी ऐसे स्टूडेंट्स का फॉर्म कंप्लीट कराने के लिए शुक्रवार से दोबारा वेबसाइट ओपन कर सकती है। इसके लिए स्टूडेंट्स को पांच दिन का समय दिया जा सकता है। अगले दो दिनों में मीटिंग के दौरान इस पर निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि बीबीएयू में आवेदन की लास्ट डेट 10 अगस्त थी। करीब 500 स्टूडेंट फॉर्म पूरा भरने और फीस जमा करने से रह गए हैं।

एग्जाम शेड्यूल 31 तक

यूनिवर्सिटी के एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। कुक्षेंद्र मिश्रा ने बताया कि बहुत से स्टूडेंट्स ने शिकायत की है कि उनका फॉर्म भर गया है लेकिन डेट निकल जाने के कारण फीस नहीं जमा हो सकी। इसके लिए संभवत: इसी शुक्रवार से पांच दिन के लिए वेबसाइट खोली जाएगी। हालांकि फैसला प्रशासनिक मीटिंग के बाद लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक 3720 सीटों पर 28661 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रो। मिश्रा ने बताया कि सभी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट 31 अगस्त तक जारी की जा सकती है.

कहां कितने आवेदन

बीबीएयू में चलने वाले 23 पीएचडी कोर्स में इस बार 2482 आवेदन आए हैं। लॉ में दो सीटों पर 114, हिंदी में आठ सीटों पर 267 और मैनेजमेंट में छह सीटों पर 256 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। एजुकेशन में 5 सीटों पर 235, इकोनॉमिक्स में 8 सीटों पर 181, सोशियोलॉजी में पांच सीटों पर 168, पॉलिटिकल साइंस में पांच सीटों पर 142, मास कम्युनिकेशन में पांच सीट पर 125 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आए आवेदनों के अनुसार पीजी में 6551 और यूजी में 7014 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

बाक्स

पीजी में आवेदनों की संख्या

कोर्स आवेदन सीट

एमएससी एग्रीकल्चर हॉटीकल्चर 1001 38

एलएलएम लॉ 846 38

एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी 280 38

एमएससी जियोलॉजी 239 58

मास कॉम 236 50

बाक्स

यूजी में आवेदनों की संख्या

कोर्स अावेदन सीट

बीएड 1904 124

बीए ऑनर्स पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 1067 60

बीकॉम ऑनर्स 1030 150

बीबीए एलएलबी ऑनर्स 767 75

बीबीए 663 112

Posted By: Inextlive