लखनऊ (ब्यूरो)। सीयूईटी के तहत दाखिला लेने वाली शहर की तीन यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया पटरी से उतर गई है। एकेटीयू में जहां सितंबर तक काउंसलिंग चलेगी, वहीं केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में भी अगस्त तक सीयूईटी के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन और उसकी बची हुई सीट पर आवेदन प्रक्रिया चलेगी। ऐसे में दाखिले की पूरी प्रक्रिया कब तक चलेगी और कब से क्लासेज स्टार्ट होंगे, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। बीते कई साल से यूनिवर्सिटी स्तर पर पटरी से उतरा शैक्षिक सत्र स्टूडेंट्स व यूनिवर्सिटीज दोनों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। कोर्स पूरा कराए बिना एग्जाम ले लेना, सेमेस्टर का रिजल्ट समय से न जारी होना जैसी समस्याओं का सामना स्टूडेंट्स करते ही रहते हैं। ऐसे में इस तरह धीमी आवेदन प्रक्रिया से दोबारा भी वही स्थिति बनती दिख रही है।

सीयूईटी के आवेदन के बाद होंगे सीधे दाखिले

ख्वाजा मोइनुद्दीन भाषा यूनिवर्सिटी में सीयूईटी में पास हुए स्टूडेंट्स को काउंसलिंग व दाखिले के लिए बुलाया गया है। प्रवेश समन्वयक सैयद हैदर अली ने बताया कि अभी विवि में इन स्टूडेंट्स के दाखिले चल रहे हैं। उम्मीद है कि अगस्त तक दाखिले चलेंगे। इसके बाद बची हुई सीटों पर अन्य स्टूडेंट्स के दाखिले लिए जाएंगे।

सितंबर तक चलेगी एकेटीयू की काउंसलिंग

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी कमोबेश यही स्थिति है। विवि में सीयूईटी के तहत यूजी पाठयक्रमों की काउंसलिंग 28 जुलाई से की जा रही है। एकेटीयू बीआर्क, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीफैड, बीडेस, बीटेक लेटरल, बीफार्मा लेटरल, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड में दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर चुका है। एकेटीयू में बीफार्मा की काउंसलिंग सितंबर में होगी। काउंसलिंग चार चरणों में हो रही है। ऐसे में सितंबर तक अगर दाखिले ही चलेंगे तो नया शैक्षिक सत्र कब से शुरू होगा, इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं।

बीबीएयू में भी 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी से दाखिले हो रहे हैं। यहां यूजी के कोर्सेज में स्टूडेंट्स 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, पीजी में दाखिले की शुरुआत हुई नहीं है। बीबीएयू में पीजी में दाखिले भी सीयूईटी पीजी के मार्क्स के आधार पर ही होने हैं।