राजधानी में हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला राष्ट्रीय पुस्तक मेला इस वर्ष 1 अक्टूबर से मोती महल लॉन में शुरू होगा। आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर लगाया जाने वाला यह पुस्तक मेला 10 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में पुस्तक प्रेमियों को हर किताब पर कम से कम 10 फीसद की छूट दी जाएगी। इस बार पुस्तक मेले में महिला हेल्पलाइन पिंक बूथ भी लगाया जाएगा। यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने दी है।


लखनऊ (ब्यूरो)मनोज सिंह ने बताया कि इस 18वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन पूरी तरह कोविड प्रोटाकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। 1 अक्टूबर को शाम 5 बजे डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा पुस्तक मेला का शुभारंभ करेंगे। वहीं सह-आयोजक आस्था ढल ने बताया कि साहित्यिक मंच पर कैप्टन सुधाकर अदीब, विनोद कुमार दीक्षित, अलका प्रमोद, राकेश तिवारी की पुस्तकों के लोकार्पण एवं उस पर चर्चा जैसे आयोजन होंगे। संरक्षक राकेश जैन ने बताया कि मेले में स्मार्ट सिटी, नगर निगम व पुलिस कमिश्नरेट भी अपनी परियोजनाओं व उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगे।

आयोजित होने वाले कार्यक्रम पुस्तक विमोचन लेखक से मिलिए विविध साहित्य कवि सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताएं

Posted By: Inextlive