प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कपिल हसवानी द्वारा कृष्णानगर में लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराते हुए एसएफ जनवासा नाम से मैरिज लॉन संचालित किया जा रहा था।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने कृष्णानगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दो मैरिज लॉन को ध्वस्त किया।5 हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में निर्माणप्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कपिल हसवानी द्वारा कृष्णानगर में लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराते हुए एसएफ जनवासा नाम से मैरिज लॉन संचालित किया जा रहा था। इसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-736/2022 योजित किया गया था। विपक्षी द्वारा निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर 13 अप्रैल 2023 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे।मैरिज लॉन का संचालन


इसके अतिरिक्त हंसराज द्वारा कृष्णानगर की इंद्रलोक कालोनी में यातायात पार्क रोड पर भवन संख्या-541 पर लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराते हुए पीएम लॉन नाम से मैरिज लॉन का संचालन किया जा रहा था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस दौरान बाउंड्रीवॉल, बुकिंग ऑफिस, कमरों, जेनसेट रूम आदि को ध्वस्त कर दिया गया।अवैध प्लाटिंग परचला बुलडोजरपीजीआई थानाक्षेत्र के अंतर्गत नगराम रोड पर मोहिउद्दीनपुर गांव में बृजेश वर्मा, रवि सिंह एवं गोपाल वर्मा द्वारा लगभग 55 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। मंगलवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम द्वारा प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की गयी थी, जोकि बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि प्लाटिंग स्थल बड़ा होने के कारण एक दिन में सभी निर्माण तोड़े नहीं जा सके थे। इसके चलते आज दोबारा अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत निजी विकासकर्ताओं द्वारा कालोनी में अवैध रूप से बनायी गयी सड़कों, बाउंड्रीवॉल व खंभों आदि को ध्वस्त किया गया।6 करोड़ से अधिक की भूमि हुई कब्जा मुक्त

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को संयुक्त अभियान चला कर तहसील सदर में क्षेत्र में मौजूद नगर निगम की करीब 0.430 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त करा के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। उक्त के क्रम में ग्राम-जेहटा, तहसील-सदर की नगर निगम की लगभग 0.430 हे। भूमि जिसकी खसरा संख्या 1263/2263 है और जिसका बाजार मूल्य तकरीबन छह करोड़ है। उक्त भूमि पर सत्येंद्र अग्निहोत्री द्वारा विक्रय कर प्लाटिंग व बाउंड्रीवाल बनवाकर अवैध कब्जा किया गया था। उक्त खसरा संख्या उक्त खसरा संख्या अभिलेखों में नवीन परती दर्ज है, जो नगर निगम में निहित है।

Posted By: Inextlive