लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से इकाना के पास पार्किंग प्रोजेक्ट की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है और उसे स्वीकृति के लिए शासन के पास भेज दिया गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही एलडीए की ओर से इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। इकाना के पास पार्किंग बनने से निश्चित रूप से शहीद पथ या उसकी सर्विस लेन पर लगने वाले जाम की समस्या भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

बजट भी हो चुका फाइनल

एलडीए की ओर से इकाना स्टेडियम के पास 61 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर पार्क भी विकसित किया जाएगा। पार्किंग में डबल बेसमेंट में वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इस पार्किंग में 236 दो-पहिया तथा 454 चार-पहिया वाहन एक साथ खड़े किये जा सकेंगे।

नई रोड पर भी काम हुआ शुरू

हैदर कैनाल के बाएं बंधे पर 1090 चौराहा (बालू अड्डा) से डीजीपी आवास तक 920 मीटर लंबी रोड का भी निर्माण कराया जाना है। रोड के निर्माण में 4.92 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे लोगों को आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा और 1090 चौराहे पर ट्रैफिक लोड भी कम हो जाएगा। वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि शासन से स्वीकृति मिलते ही इकाना स्टेडियम के पास पार्किंग को डेवलप करने का काम शुरू कर दिया जाएगा और इसके साथ ही डीजीपी आवास तक भी रोड बनवाई जा रही है, जिसका सीधा लाभ पब्लिक को मिलेगा।

किसान पथ के पास अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

एलडीए टीम ने चिनहट के जुग्गौर में किसान पथ के पास लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि अजयवीर व अन्य द्वारा बीबीडी थानाक्षेत्र में मजरा-जुग्गौर के अंतर्गत ग्राम-दुधरा व कुम्हारनपुरवा के बीच किसान पथ से लगी हुई लगभग 15 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में टीम ने डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउंड्रीवॉल व भूखंडों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई आदि के कार्य को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।