सुमित कनोडिया श्री राधे कृष्णा साड़ीज बताते हैं कि मार्केट अच्छा चल रहा है। इस समय हमारे आउटलेट पर 25 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं करवा चौथ व दीपावली में रेडीमेड कपड़ा मार्केट में रौनक रहती है। शुरुआत अच्छी रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में फेस्टिव सीजन का क्रेज बाजार में देखने को मिल रहा है। खासतौर पर कपड़ा मार्केट सबसे ज्यादा गुलजार है। डीलर्स का भी कहना है कि नवरात्र, दीपावली और सहालग को देखते हुए मार्केट में लगातार तेजी बनी हुई है। कस्टमर्स बड़ी संख्या में आकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे डीलर्स के भी चेहरे खिले हुए हैं। लंबे अर्से के बाद मार्केट गुलजार हुआ है। कस्टमर्स को लुभाने के लिए डीलर्स भी आकर्षक डिस्काउंट समेत कई गिफ्ट ऑफर दे रहे हैं।21 हजार में तीन तरह की पोशाक


नमस्कार टेक्सटाइल शॉप नंबर वन के ओनर मनोज मंगलानी बताते हैं कि इस समय कपड़ा मार्केट अच्छा चल रहा है। नवरात्र और आगे सहालग को लेकर कस्टमर मार्केट में खरीदारी के लिए आ रहा है। सहालग को लेकर हम स्पेशल ऑफर लेकर आये हैं। हम 21 हजार में दूल्हे की तीन मनपसंद ड्रेस तैयार करके दे रहे हैं। जिसके तहत इंडो वेस्टर्न या शेरवानी, थ्री-पीस सूट और कुर्ता-पैजामा संग सदरी दी जा रही है। यानि दूल्हा सजाने का पूरा जिम्मा हमारा है। इसके साथ फ्री दो जूती, माला, पगड़ी, स्टोल, कल्गी और एक शर्ट व एक टाई भी दी जा रही है। इस समय कस्टमर एम्ब्रायडरी सीक्वेंस डिजाइन ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सर्दी की खरीदारी शुरू

साड़ी महल के जयदेव बदलानी बताते हैं कि कपड़ा मार्केट इस समय अच्छा चल रहा है। सहालग को देखते हुए आगे और तेजी आयेगी। इस समय जार्जट, आरगेंजा और शिफान की साडिय़ां सबसे अधिक डिमांड में हैं। इसके अलावा फेस्टिवल्स को देखते हुए खरीदारी पर आकर्षक गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं। वहीं, अखिलेश जायसवाल, लुधियाना बाजार के मुताबिक मार्केट ठीक चल रहा है। कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें एक हजार की खरीदारी पर 100 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिल रहा है। इस समय बच्चों के आइटम ज्यादा बिक रहे हैं। बड़ों में थोड़ी कम खरीदारी हो रही है। हालांकि, सर्दी के लिए खरीदारी चल रही है। उम्मीद है कि आगे और तेजी देखने को मिलेगी।सीरियल वाली साडिय़ों की डिमांड ज्यादासुमित कनोडिया, श्री राधे कृष्णा साड़ीज बताते हैं कि मार्केट अच्छा चल रहा है। इस समय हमारे आउटलेट पर 25 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, करवा चौथ व दीपावली में रेडीमेड कपड़ा मार्केट में रौनक रहती है। शुरुआत अच्छी रही है। नवरात्र से लेकर जून तक मार्केट रेगुलर रहता है। शिफान और सिल्क की साड़ी डिमांड में ज्यादा है। महिलाएं सीरियल में पहने जानी वाली डिजाइनर साडिय़ों की मांग ज्यादा कर रही हैं।

मार्केट इस समय अच्छा चल रहा है। सहालग को देखते हुए कहा जा सकता है कि आगे और तेजी आयेगी। फेस्टिवल्स के चलते खरीदारी पर आकर्षक गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं।-जयदेव बदलानी, साड़ी महलमार्केट ठीक चल रहा है। कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। एक हजार की खरीदारी पर 100 का गिफ्ट वाउचर मिल रहा है। सर्दी के लिए खरीदारी चल रही है।-अखिलेश जायसवाल, लुधियाना बाजारनवरात्र को लेकर कस्टमर मार्केट में आ रहा है। ऑफर में हम 21 हजार में दूल्हे की मनपसंद तीन पोशाक बनवाकर दे रहे हैं। मार्केट उम्मीद के अनुसार आगे बढ़ रहा है।-मनोज मंगलानी, नमस्कार टेक्सटाइल शॉप नंबर वनहम लोग 25 फीसदी डिस्काउंट दे रहे हैं। करवाचौथ व दीपावली में रेडीमेड में रौनक बनी रहेगी। शुरुआत अच्छी रही है। नवरात्र से लेकर जून तक मार्केट रेगुलर रहता है।-सुमित कनोडिया, श्री राधे कृष्णा साड़ीज

Posted By: Inextlive