LUCKNOW: उत्तर प्रदेश कम्बाइंड प्री मेडिकल टेस्ट-ख्0क्ब् में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगी। क् अगस्त को मेडिकल बोर्ड होगा। इसके बाद ख् अगस्त से डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन और फ् से काउंसिलिंग प्रासेस शुरू हो जाएगा।

यहां कराएं काउंसिलिंग

सीपीएमटी के चीफ को-ऑर्डिनेटर प्रो। एके सिंह के अनुसार, स्टूडेंट संजय गांधी पीजीआई, कानपुर मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज और मेरठ मेडिकल कॉलेज में से किसी भी सेंटर पर काउंसिलिंग में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। फिजिकल हैंडीकैप्ड स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल बोर्ड मेडिकल कॉलेजेज में क् अगस्त को बैठेगा। स्टूडेंट अपना चेकअप कराकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम चरण की काउंसिलिंग फ् से 8 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

स्टेट रैंक सत्यापन काउंसलिंग- पाठ्यक्रम

क् से ब्00, ख् अगस्त-फ् अगस्त, एमबीबीएस, बीडीएस

ब्0क् से 800, फ् अगस्त-ब् अगस्त, एमबीबीएस, बीडीएस

80क् से ख्000, ब् अगस्त-भ् अगस्त, एमबीबीएस, बीडीएस

ख्00क् से म्000, भ् अगस्त-म् अगस्त, एमबीबीएस, बीडीएस

म्00क् से क्0 हजार, म् अगस्त-7 अगस्त, एमबीबीएस, बीडीएस

यहां से लें जानकारी

पीजीआई टेलीमेडिसिन- 0भ्ख्ख्-ख्ब्9भ्ख्फ्

कानपुर मेडिकल कॉलेज- 0भ्क्ख्-ख्भ्फ्भ्ब्8फ्

इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज- 0भ्फ्ख्-ख्ख्भ्म्भ्07

मेरठ मेडिकल कॉलेज- 0क्ख्क्-ख्7म्0888

Posted By: Inextlive