अस्पताल में पीपीपी मॉडल के तहत सिटी स्कैन मशीन लग गई है। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अगले हफ्ते से मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी। यह जांच फ्री में की जायेगी ताकि मरीजों को बड़ी राहत मिले।


लखनऊ (ब्यूरो)। लोकबंधु अस्पताल में अगले हफ्ते से सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। यह जांच मरीजों के लिए पूरी तरह से फ्री रहेगी। अधिकारियों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट भी जल्द मिलने से तत्काल इलाज शुरू किया जा सकेगा। इमरजेंसी मरीजों को 24 घंटे जांच की सुविधा मिलेगी। ऐसे में गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर करने की जरूरत नहीं मिलेगी।पहले नहीं थी सीटी स्कैन की सुविधा


कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में 318 बेड हैं। यहां रोजाना 1500 से अधिक मरीज दिखाने आते हैं, जिसमें डॉक्टर द्वारा रोजाना 8-10 मरीजों को सीटी स्कैन जांच लिखी जाती है। जिसमें सिर की चोट और अन्य गंभीर मरीज भी शामिल रहते हैं। पर सीटी स्कैन की सुविधा न होने पर मरीजों को सिविल, बलरामपुर या केजीएमयू रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में मरीजों की दिक्कतें और बढ़ जाती है। पर अब इन मरीजों की जांच कर अस्पताल में ही इलाज किया जाएगा। सिटी स्कैन जांच की सुविधा शुरू करने वाला यह पहला सरकारी अस्पताल होगा।फ्री में होगी जांच

अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक, अस्पताल में पीपीपी मॉडल के तहत सिटी स्कैन मशीन लग गई है। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अगले हफ्ते से मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी। यह जांच फ्री में की जायेगी, ताकि मरीजों को बड़ी राहत मिले।****************************************मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजनजिले के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। आरोग्य मेले में कोविड टीकाकरण, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं दी गई। इस आरोग्य मेले का कुल 4298 लोगों ने लाभ उठाया। जिसमें 1642 पुरुष, 1973 महिलायें और 683 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 43 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इसके साथ ही 47 लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया, सभी निगेटिव आए। डेंगू से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

Posted By: Inextlive