रेलवे लखनऊ से बांकेगंज 236 किमी की दूरी तक आमान परिवर्तन का काम कर चुका है। इसके आगे पीलीभीत तक 30 किमी ट्रेंच में आमान परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम होना है।


लखनऊ (ब्यूरो)। रेल से सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर यह आई है कि आने वाले दिनों में लखनऊ से नई दिल्ली, जम्मू और लुधियाना की ओर जाने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। इसका कारण यह है कि अब लखनऊ से मैलानी के रास्ते शाहगढ़-पीलीभीत होते हुए बरेली तक नया रूट लगभग तैयार हो गया है, जिससे जम्मू, नई दिल्ली और लुधियाना की ओर जाने वाली ट्रेनों को नया रूट मिल जाएगा।तैयार हो रहा है नया रूट


लखनऊ से सीतापुर के रास्ते पीलीभीत होते हुए बरेली तक रूट बनाया जाना था। दो जंगलों से परमिशन के चलते यह काम लटका हुआ था। यह रूट दुधवा और माला के जंगल से गुजर रहा है। बांकेगंज से मैलानी के बीच दुधवा के जंगल में काम जल्द शुरू होगा। अब मात्र शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच माला के जंगल की परमिशन बाकी है। परिमिशन मिलते ही इस पर भी काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस काम में अब बहुत ज्यादा देरी नहीं होगी।होना है आमान परिवर्तन

रेलवे विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे लखनऊ से बांकेगंज 236 किमी की दूरी तक आमान परिवर्तन का काम कर चुका है। इसके आगे पीलीभीत तक 30 किमी ट्रेंच में आमान परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम होना है।कम होगा दबावअभी दिल्ली जाने के लिए हरदोई-बरेली-मुरादाबाद के रास्ते ट्रेनें गुजरती हैं। इस रूट पर दबाव बहुत है। सूत्रों के अनुसार नया रूट तैयार होने के बाद डबल डेकर, लुधियाना और दिल्ली व जम्मू वाली तमाम ट्रेनें इसी रूट से गुजरेंगी। इससे यात्री कम समय में अपना सफर भी पूरा कर सकेंगे। वहीं लखनऊ से पीलीभीत रूट शुरू होने के साथ सीतापुर और आसपास क्षेत्र से लखनऊ आकर ट्रेन पकडऩे वाले यात्री लखनऊ न आकर सीतापुर और आसपास के स्टेशनों से ही दिल्ली और जम्मू की ट्रेेनें पकड़ सकेंगे।

Posted By: Inextlive