कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Anand Mahindra On Jaspreet Viral Video: बिते एक दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो दिल्ली में रहने वाले 10 साल के जसप्रीत का है। इस वीडियो को खुद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर री-शेयर किया है। दरअसल, रिसेंटली एक फूड व्लॉगर ने एक वीडियो शूट किया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें 10 साल का जसप्रीत चिकन एग रोल बनाता नजर आ रहा है।

स्टॉल चलाने के साथ कर रहा पढ़ाई
फूड व्लॉगर ने जसप्रीत से पूछा कि वो इसे बनाना कहा से सीखा? जिस पर उस बच्चे के जवाब ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। जसप्रीत ने कहा कि, उसने ये अपने पिता से सीखा है। जिनका हाल ही में ब्रेन टीबी की वजह से देहांत हुआ है। जिसके बाद उसकी मां भी उसे यहां अकेला छोड़कर पंजाब चली गई है। फिलहाल जसप्रीत अपनी 14 साल की बहन के साथ अपने चाचा के घर पर रहता है। वो इस स्टॅाल को चलाने के साथ साथ पढ़ाई भी कर रहा है। वहीं जब व्लॉगर ने पूछा कि इतनी कम उम्र में इतनी हिम्मत कहां से आई। इसपर जसप्रीत के जवाब ने सबका दिल जीत लिया। उसने कहा कि, 'मैं गुरु गोविंद सिंह का बेटा हूं। जब तक ताकत रहेगी तब तक लड़ेंगे।'

बढ़ाया मदद का हाथ
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को देखने के बाद जसप्रीत की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने इस वायरल वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा, "हिम्मत का नाम जसप्रीत है। लेकिन उसकी एजुकेशन प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि वह दिल्ली के तिलक नगर में रहता है। अगर किसी के पास उसका कांटेक्ट नंबर है तो प्लीज शेयर करें। महिंद्रा फाउंडेशन की टीम इस बात का पता करेगी कि हम उसकी एजुकेशन को कैसे सपोर्ट कर सकते हैं।"