बुधवार देर रात करीब दो बजे राम सिंह अपने परिवार के साथ स्कूटी से अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर से घर लौट रहे थे। कुर्सी रोड शंकर जी की मूर्ति के पास स्कूटी मोड़ते ही टेढ़ी पुलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी।


लखनऊ (ब्यूरो)। विकासनगर स्थित मामा चौराहे के पास बुधवार देर रात 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही स्कार्पियो गाड़ी ने एक्टिवा सवार मां-बाप समेत उनके दो बच्चों को रौंद दिया। नशे में धुत स्कार्पियो चला रहा प्रॉपर्टी डीलर भागने के चक्कर में एक्टिवा को करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में किसी का पैर तो किसी का हाथ तक उखड़ गया। मामले में विकासनगर थाना पुलिस ने राजाजीपुरम निवासी राजेंद्र पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मृतकोंं की पहचान विकासनगर निवासी राम सिंह (32) और उनकी पत्नी ज्ञान देवी (30), बेटा राज (14) और अंश (8) के रूप में हुई।एक्टिवा मोडऩे पर हुआ हादसा


पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब दो बजे राम सिंह अपने परिवार के साथ स्कूटी से अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर से घर लौट रहे थे। कुर्सी रोड शंकर जी की मूर्ति के पास स्कूटी मोड़ते ही टेढ़ी पुलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक्टिवा स्कार्पियो के अगले हिस्से में फंस गई और चालक ने भागने के चक्कर में स्कार्पियो की रफ्तार बढ़ा दी, जिससे सभी गाड़ी में फंसकर करीब 100 मीटर तक घसिटते चले गए। आगे खंभा आने पर गाड़ी रुकी। तबतक सभी ने मौके पर दम तोड़ दिया। शोर-शराबे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को ट्रामा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।मोबाइल से हुई पहचानपरिजनों ने बताया कि मूलरूप से सीतापुर के थम्बौर स्थित गांव हैठा के रहने वाले राम सिंह वर्ष 2007 से विकासनगर के सेक्टर-3 में किराए के मकान में रह रहे थे। उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी रहते थे। वह अलीगंज स्थित वैष्णो टेंट हाउस में बतौर मैनेजर काम करते थे। मंगलवार को बड़ा मंगल होने की वजह से उन्हें मेला देखने जाना था। पत्नी और दोनों बच्चे रात को उनकी दुकान पर आ गए। काम खत्म करने के बाद वह एक्टिवा से परिवार संग मेला देखने गए। रात करीब दो बजे राम सिंह एक्टिवा से वापस अपने घर जा रहे थे। वह एक्टिवा चला रहे थे, जबकि पीछे बड़ा बेटा राज और पत्नी बैठी थीं, छोटा बेटा आगे था। इस बीच हादसा हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची ने राम सिंह की पहचान कर हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी।खाना खाने के बाद देखने गए मेला

वैष्णो टेंट के संचालक वीरू साहू ने बताया कि राम सिंह पिछले कई सालों से उनकी दुकान पर काम करता था। मंगलवार रात उसकी पत्नी और दोनों बच्चे उनकी दुकान पर आ गए थे। काम खत्म होने के बाद सभी ने खाना खाया और फिर मेला देखने निकल गए। इस हादसे की खबर ने दिल दहला दिया।परिजनों का रो-रो कर बुरा हालराम सिंह के छोटे भाई मनीष ने बताया कि रात को पुलिस ने इस हादसे की सूचना दी। भाई का पूरा परिवार खत्म हो गया। स्कॉर्पियो चलाने वाले की गलती थी। आरोपी पर पुलिस को कार्रवाई करनी होगी। तभी हम सभी को इंसाफ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हम भाई हैं। राम सिंह दूसरे नंबर पर थे। उनके जाने के बाद हमारा परिवार बिखर गया है। भतीजा अंश कक्षा एक और राज सातवीं में पढ़ता था। इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।नशे में धुत था चालक

विकासनगर थाना इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि चालक राजेंद्र पाल बीकेटी में प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। घटना के वक्त वहीं से लौट रहा था। नशे में होने और तेज रफ्तार के चलते दुर्घटना हुई है। स्कार्पियो चालक अगर गाड़ी रोकता तो लोगों की जान बच सकती थी। मृतक के भाई की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या (आईपीसी 304) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।सीसीटीवी में कैद हुई घटनारात एक बजकर 44 मिनट पर हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें साफ दिख रहा है कि एक्टिवा को डिवाइडर के पास से मोडऩे के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अपनी चपेट में ले लिया और एक्टिवा घसिटती हुई चली गई। हादसे के बाद एक्टिवा के परख्च्चे उड़ गए, साथ ही स्कार्पियो का भी अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।

Posted By: Inextlive