पारा के हंसखेड़ा कांशीराम कॉलोनी में रविवार तड़के बुजुर्ग महिला की घर के अंदर हत्या कर दी गई। दो बदमाशों ने पहले उनके सिर पर हथौड़े से प्रहार किया और फिर दाहिने हाथ की नस काट दी। वारदात के पहले बुजुर्ग महिला के 6 साल के पोते के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे कमरे में बंद कर दिया था। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने मौके से साक्ष्य जुटाए। वारदात में किसी करीबी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर हत्याकांड की पड़ताल कर रही है।

लखनऊ (ब्यूरो)। मूलरूप से बाराबंकी राम स्नेही घाट काशीपुर निवासी मंगल सोनी की पत्नी सरोज सोनी (60) 6 साल के पोते रौनक के साथ कांशी राम कॉलोनी में रहती थी। घर खर्च चलाने के लिए पास में ही उनकी पान मसाले की गुमटी थी। रविवार तड़के दरवाजे पर दस्तक हुई। सरोज ने दरवाजा खोला। दो लोग अंदर घुसे। उन्होंने सरोज को पकड़ लिया। खटपट से रौनक भी जग गया। रौनक ने बताया कि उसने विरोध किया तो एक बदमाश ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर कमरे के अंदर धक्का दे दिया और दरवाजा बंद कर दिया। घटना से रौनक डर गया। एक बदमाश ने सरोज के सिर पर हथौड़े से वार किया और दूसरे ने दाहिने हाथ की नस काट दी।

बेटे की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज
वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। कुछ देर बाद डरा हुआ रौनक कमरे से निकला तो उसने देखा कि दादी के शरीर से कोई हरकत नहीं हो रही थी। उसने भागकर पड़ोस में रहने वाले शाहिन, अनीस और नफीस को बताया। पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर पारा राजेश कुमार, एसीपी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। एसीपी ने बताया कि वृद्धा के बेटे राधेश्याम की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

स्कूटी से आए थे बदमाश
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि बदमाश स्कूटी से आए थे। वहीं, रौनक ने बताया कि जब वारदात के बाद बदमाश भागे तो वह कमरे से निकला उसने बाहर की ओर झांककर देखा तो दो लोग स्कूटी से जा रहे थे। रौनक ने एक हत्यारे की पहचान भी पुलिस को बताई है। पुलिस उसके आधार पर दबिश दे रही है।

दहशत के 10 मिनट
रौनक ने बताया कि हत्यारे घर में करीब 10 मिनट तक रहे। उसके विरोध पर हत्यारों ने उसे धमकाते हुए मुंह में कपड़ा ठूंसकर कमरे में बंद कर दिया। इस बीच वह छुपकर देख रहा था। दादी चीख रही थी और हत्यारे उन्हें मार रहे थे। घटना से वह बहुत डर गया था। उसकी चीखने की हिम्मत नहीं पड़ी।

वृद्धा से हुआ हत्यारों का संघर्ष
रौनक ने बताया कि दादी हत्यारों से भिड़ गईं। इस पर हत्यारों ने दादी के हाथ बांध दिये। फिर हथौड़े से सिर पर वार कर दिया और हाथ की नस काटी दी। पुलिस को भी मौके पर वृद्धा के हत्यारों से संघर्ष के निशान मिले हैं। डॉग स्क्वॉयड घटनास्थल से कुछ दूरी पर जाकर बैठ गया।

Posted By: Inextlive