इस रूट पर एलिवेटेड रोड का बनना बेहद जरूरी है। इसकी वजह यह है कि इस रूट पर डेली 10 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैैं। जिसकी वजह से अक्सर जाम की समस्या भी सामने आती है। हालांकि जब से मुंशी पुलिया चौराहे पर स्मार्ट सिग्नल लगे हैैं तब से जाम की समस्या में सुधार देखने को मिल रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। ट्रांसगोमती में रहने वाले और यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को कुछ दिनों बाद जाम रूपी समस्या से बड़ी राहत मिलने जा रही है। इसकी वजह यह है कि सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहे से वाया मुंशी पुलिया होते हुए पॉलीटेक्निक चौराहे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इस दिशा में काम शुरू भी हो गया है और अगले साल तक इस प्रोजेक्ट को पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, यह भी देखा जा रहा है कि अंडरपास की कहां-कहां जरूरत पड़ेगी।सिंगल पिलर पर होगी तैयार


अभी जो जानकारी सामने आई है, उससे साफ है कि ये एलिवेटेड रोड सिंगल पिलर्स पर तैयार की जाएगी। एलिवेटेड रोड बनाए जाने का निर्णय इस वजह से भी लिया गया है क्योंकि चिन्हित रूट पर घनी आबादी है साथ ही मेट्रो रूट भी है। ऐसे में ज्यादा जमीन अधिग्रहीत करना संभव नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए ही एलिवेटेड रोड का कांसेप्ट लिया गया है और इस दिशा में मिट्टी परीक्षण का कार्य भी अंतिम चरण में है।अंडरपास को लेकर मंथन

एलिवेटेड रोड पर अंडरपास दिया जाएगा या नहीं, इस पर मंथन जारी है। हालांकि, पूरी संभावना है कि एक दो स्थानों पर अंडरपास दिया जा सकता है। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से मुंशी पुलिया, कलेवा तिराहा और पॉलीटेक्निक पुल के अप साइड लगने वाले जाम से जनता को खासी राहत मिलेगी। इस एलिवेटेड रोड की लंबाई 2.5 से 3.00 किमी के करीब रहेगी। इसकी लागत अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं हुई है।कैमरे इत्यादि भी लगाए जाएंगेजो प्लान तैयार किया गया है, उसमें साफ है कि एलिवेटेड रूट पर सीसीटीवी इत्यादि भी लगाए जा सकते हैैं। इसकी वजह यह है कि इस एलिवेेटेड रोड पर हैवी व्हीकल लोड अधिक रहेगा। खुर्रम नगर की तरफ से आने वाले वाहन सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहे से इस एलिवेटेड रोड के माध्यम से मुंशी पुलिया होते हुए सीधे पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए अयोध्या रोड की तरफ निकल जाएंगे। हैवी व्हीकल रोड के इस पर शिफ्ट होने से छोटे वाहन सवारों को भी खासी राहत मिलेगी।डेली गुजरते हैं हजारों वाहनइस रूट पर एलिवेटेड रोड का बनना बेहद जरूरी है। इसकी वजह यह है कि इस रूट पर डेली 10 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैैं। जिसकी वजह से अक्सर जाम की समस्या भी सामने आती है। हालांकि, जब से मुंशी पुलिया चौराहे पर स्मार्ट सिग्नल लगे हैैं, तब से जाम की समस्या में सुधार देखने को मिल रहा है।

फ्लाईओवर का काम तेजवहीं दूसरी तरफ, खुर्रमनगर पर बन रहे फ्लाईओवर का काम भी तेजी पकड़ चुका है। पूरी संभावना है कि अगले साल मार्च माह तक इसका काम भी पूरा हो जाए। यह फ्लाईओवर सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहे के थोड़ा आगे आकर डाउन होगा और वहां से एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू होगा।एलिवेटेड रोड की दिशा में काम शुरू हो गया है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर 25 इंदिरानगर से पॉलीटेक्निक चौराहे तक बनेगी। इसके बन जाने से लोगों को जाम की समस्या से खासी राहत मिलेगी।-दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि

Posted By: Inextlive