- आर्मी कमांडर कप पर जे एन माथुर के घोड़े ने किया कब्जा

LUCKNOW: विजय एस ज्वॉय ने डार्क टाइगर को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन जीत नहीं सका। हवा से बातें करते हुए डार्क टाइगर ने पलक झपकते रेस पूरी की और आर्मी कमांडर कप पर कब्जा कर लिया। थर्ड प्लेस पिछली रेस में विजेता रहे ड्रीम डील को मिली। लखनऊ रेसकोर्स में आर्मी कमांडर कप के लिए हुई रेस में सर्वाधिक दांव विजय एस ज्वॉय और ड्रीम डील पर ही लगे थे। सभी को इन्हीं के जीतने की उम्मीद थी, लेकिन डार्क टाइगर ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

15 हजार का कैश प्राइज

आर्मी कमांडर कप के विजेता डार्क टाइगर के मालिक जेएन माथुर को 15 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया गया। इसके जॉकी अंकित वर्मा को ट्रॉफी दी गई। ले। ज। इकरूप सिंह घुमान ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इंडियन ब्रीड की रेस में रानी ने अपनी शानदार चाल से सब को पीछे छोड़ दिया। शिवराज रनरअप और पद्मा को थर्ड प्सेस मिली।

बॉक्स

प्रस्तुत किए हैरतअंगेज कारनामें

रेस कोर्स में आज आर्मी के जवानों ने हैरतअंगेज कारनामें प्रस्तुत किए। जिन्हें यादों में कैद करने लिए सभी के मोबाइल और कैमरों के फ्लैश चमक उठे। आर्मी के जवानों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया।

बाक्स

नतीजों पर एक नजर

थॉरो ब्रीड हार्स रेस

पोजीशन हार्स ऑनर कैश प्राइज जॉकी

विनर डार्क टाइगर जेएन माथुर 15000 अंकित वर्मा

रनरअप विजय एस ज्वॉय अमर हबीबुल्लाह और मोहित भार्गव 10500 मोनू

थर्ड ड्रीम डील अमर हबीबुल्लाह और सुधीर हलवासिया 6000 मो। इस्लाम

इंडियन ब्रीड

विनर रानी ख्वाजा अतीक अहमद 7500 मोनू

रनरअप शिवराज कै। रूप एन सिंह 4500 अरुण कुमार

थर्ड पद्मा अंकित यादव 3000 अरविंद तिवारी

बाक्स

टाइटिल पर एक नजर

टाइटिल विनर

बेस्ट हैट मेल ब्रि। भार्गव

बेस्ट हैट फीमेल मिसेज हेमेंद्र पुरी

बेस्ट शेडस मिसेज कालिया

बेस्ट ड्रेस्ड जेंटलमैन अमित दीक्षित

बेस्ट ड्रेस्ट लेडी प्रीति मालवीय

मेड फॉर ईच अदर सीनियर कपल ब्रि। एंड मिसेज देवगन

मेड फॉर इच अदर यंग कपल मे। और मिसेज रितेश यादव

Posted By: Inextlive