राजधानी में भी यात्रियों को होने वाली भीड़ को देखते हुए बस अड्डों पर यात्री सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं। आलमबाग कैसरबाग चारबाग और अवध बस अड्डे पर बने पूछताछ केंद्रो में दो कर्मचारी तैनात किये गए हैं। इसके साथ ही चारों बस अड्डों पर टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा दी गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश भर में रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन 10 अगस्त से शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए परिवहन निगम ने खाका तैयार कर लिया हैं। प्रदेश के सभी बस अड्डों पर एआरएम को मौजूद रहने के निर्देश दिये गए हैं। जिन रूटों पर भीड़ अधिक होगी, वहां बसों के संचालन को प्राथमिकता दी जायेगी। साथ ही कई रूटों पर नॉन स्टॉप बसों का संचालन किया जायेगा। परिवहन निगम ने चालक-परिचालक को अधिक से अधिक ड्यूटी करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन भत्ता दिये जाने का भी ऐलान कर दिया है।बसों की संख्या भी बढ़ेगी
राजधानी में भी यात्रियों को होने वाली भीड़ को देखते हुए बस अड्डों पर यात्री सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं। आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग और अवध बस अड्डे पर बने पूछताछ केंद्रो में दो कर्मचारी तैनात किये गए हैं। इसके साथ ही चारों बस अड्डों पर टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा दी गई है। दिल्ली से लखनऊ आने वाली बसों में मंगलवार से भीड़ शुरू हो गई। 10 बसों के रोजाना संचालन भी इस रूट पर कम पड़ रहा है। ऐसे में इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ा कर 15 तक किये जाने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं। वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, अयोध्या के लिए नॉन स्टॉप बस सेवा संचालन का निर्णय लिया गया है।रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए बसों के संचालन का खाका तैयार कर लिया गया है। यात्री समय पर अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए रात भर बसों का संचालन किया जायेगा। नॉन स्टॉप बस सेवा चलाई जायेगी।-पल्लव बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, लखनऊचालकों-परिचालकों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्तारक्षाबंधन को लेकर परिवहन निगम ने 10 से 15 अगस्त तक 1800 किलोमीटर बस संचालन वाले चालक-परिचालक को प्रोत्साहन धनराशि देने की घोषणा की गई है। संविदा चालकों-परिचालकों को प्रोत्साहन धनराशि के साथ 35 पैसे प्रति किमी। अतिरिक्त शुल्क दिया जायेगा। रोडवेज के अधिकारियों ने कार्यशालाओं में खड़ी बसों को ठीक कर जल्द सड़क पर उतारने के निर्देश दिये हैं। प्रोत्साहन धनराशि 64 प्रतिशत लोड फैक्टर से अधिक होने पर ही चालकों-परिचालकों को मिलेगी। त्योहार के चलते सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं।आज रात 12 बजे के बाद सफर नि:शुल्क


परिवहन निगम की बसों में आज रात 12 बजे के बाद बहनों को निशुल्क सफर का तोहफा मिलेगा। 12 अगस्त रात 12 बजे तक यह सुविधा महिलाओं को मिलेगी। इस मामले में विशेष सचिव परिवहन अखिलेश मिश्रा ने मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार 12 अगस्त रात 12 बजे के पहले यदि कोई महिला बस में बैठ जाती है तो उससे टिकट नहीं लिया जायेगा। भले ही उसका सफर 13 अगस्त को खत्म हो रहा हो। परिवहन निगम के अनुसार, रक्षाबंधन पर सफर करने वाली महिलाओं को जीरो धनराशि वाले टिकट मिलेंगे।फैक्ट फाइल- बीते पांच साल से महिलाओं को फ्री सफर का मिल रहा तोहफा- इस बार 24 घंटे के बजाए 48 घंटे तक निशुल्क सफर का मौकापांच वर्षों में 51 लाख से अधिक महिलाओं ने किया फ्री सफर-07 अगस्त 2017 को 11 लाख 16 हजार 332-26 अगस्त 2018 को 11 लाख 69 हजार 226-15 अगस्त 2019 को 12 लाख 04 हजार 085-03 अगस्त 2020 को 07 लाख 66 हजार 05-22 अगस्त 2021 को 09 लाख 63 हजार 466

Posted By: Inextlive