लंबे इंतजार के बाद राजधानी की सकरी गलियों में वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था बेहतर होने जा रही है। वजह यह है कि स्मार्ट सिटी परियोजना एवं 15वें वित्त के अंतर्गत नई वेस्ट कलेक्शन गाडिय़ां खरीदी गई हैैं और बुधवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन एवं मेयर संयुक्ता भाटिया ने इन गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी कर दिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम लखनऊ द्वारा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने एवं सभी क्षेत्रों से नियत समय पर वेस्ट उठान कराये जाने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 70 वाहनों तथा 15वें वित्त आयोग से 40 मतलब कुल 110 संख्या में वाहन खरीदे गए हैं। इस तरह वाहनों का होगा प्रयोगजोन वाहन संख्याजोन-1 14 वाहनजोन-2 12 वाहनजोन-3 19 वाहनजोन-4 8 वाहन जोन-5 10 वाहनजोन-6 22 वाहनजोन-7 13 वाहन
जोन-8 12 वाहन

1 किलो सीएनजी में दौड़ेंगे 28 किमीये सीएनजी वाहन एक किलो सीएनजी में 28 किमी तक चल सकते हैं। एक वाहन से एक बार में 700 से 800 किलो तक कूड़ा उठाया जाएगा। इसके साथ ही सीएनजी वाहनों का संचालन किए जाने से नगर निगम के ईंधन-डीजल की बचत होगी जिससे खर्च में भी कमी आएगी और एयर पॉल्यूशन भी कम होगा।

Posted By: Inextlive