इस समय महज 30 फीसदी इलाकों में ही वेस्ट कलेक्शन हो रहा है। जिसकी वजह से अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरों से वेस्ट न उठने की वजह से लोगों को इधर-उधर वेस्ट फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण की परीक्षा शुरू हो चुकी है, ऐसे में नगर निगम प्रशासन की ओर से पूरा फोकस डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था पर है। निगम प्रशासन की ओर से इस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जोनवार प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक तो वेस्ट कलेक्शन की टाइमिंग निर्धारित कर दी गई है साथ ही जिन वार्डों में वेस्ट कलेक्शन की सुविधा नहीं है, उन्हें भी इससे कनेक्ट किया जा रहा है।30 फीसदी इलाकों में वेस्ट कलेक्शन


इस समय महज 30 फीसदी इलाकों में ही वेस्ट कलेक्शन हो रहा है। जिसकी वजह से अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरों से वेस्ट न उठने की वजह से लोगों को इधर-उधर वेस्ट फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसकी वजह से नगर निगम को स्वच्छता परीक्षा में अंकों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिसके चलते शहर की रैैंकिंग प्रभावित हो सकती है।जोनवार तैयार हुआ प्लान

डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निगम प्रशासन की ओर से जोनवार प्लान तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत चार-चार जोन का सर्किल बनाया गया है और इस सर्किल के हिसाब से वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर बनाया जाना है। इस कदम को शुक्रवार से इंप्लीमेंट किया जा रहा है और सभी जोनल अधिकारियों को मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि व्यवस्था डिरेल न हो।निगम ही उठाएगा वेस्टईकोग्रीन की सेवा समाप्त किए जाने के बाद अब नगर निगम ही डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहा है। इसके साथ ही गलियों की सफाई की जिम्मेदारी भी नगर निगम कर्मचारियों के पास है। जिन वार्डों में अभी वेस्ट नहीं उठ पा रहा है, वहां प्राइवेट कर्मचारी वेस्ट कलेक्ट कर रहे हैैं और लोगों से पैसा भी वसूल रहे हैैं। लोगों का कहना है कि जब नगर निगम वेस्ट नहीं उठाएगा तो न चाहते हुए भी प्राइवेट कर्मियों को ही वेस्ट देना पड़ेगा।पब्लिक से अपीलनिगम प्रशासन की ओर से पब्लिक से अपील की गई है कि इधर उधर वेस्ट न फेंके। वेस्ट कलेक्शन के लिए आने वाली नगर निगम की गाड़ियों में ही वेस्ट डालें। अगर खाली प्लॉट या रोड साइड वेस्ट फेंका जाता है तो शहर की स्वच्छ छवि पर दाग लगेगा साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण की रैैंकिंग पर भी असर देखने को मिलेगा।टाइमिंग पर भी फोकस

निगम प्रशासन की ओर से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए टाइमिंग पर भी फोकस किया जा रहा है। जिससे भवन स्वामियों को बेहतर सुविधा मिल सके। अभी तक देखने में आता था कि कभी सुबह तो कभी दोपहर में वेस्ट कलेक्शन के लिए गाड़ियां आती थीं, जिसकी वजह से भवन स्वामी परेशान रहते थे। निगम प्रशासन की ओर से अब निर्णय लिया गया है कि सुबह 6 से आठ या मैक्सिमम 10 बजे से पहले घरों से वेस्ट उठ जाएगा। जिससे भवन स्वामियों को इधर उधर वेस्ट फेंकने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।हमारी ओर से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैैं। टाइमिंग के साथ ही सभी वार्डों को इस सुविधा से कनेक्ट किया जा रहा है।-इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive