लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने मिशन शक्ति के तहत रूपरेखा तैयार की है। इसके लिए न सिर्फ महिलाएं और बच्चियों को सुरक्षा के प्रति अवेयर किया जाएगा बल्कि शोहदों के लिए भी पुलिस ने तैयारी कर ली है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले सुधर जाएं वरना लखनऊ पुलिस उनपर गुंडा एक्ट लगा देगी। दरअसल, लखनऊ पुलिस ने एक खास ब्लूप्रिंट तैयार किया है। इसके लिए पुलिस 250 शोहदों के घरों तक पहुंचेगी और उन्हें नोटिस देकर उनसे इस बात का एफिडेविट लेगी कि अब वे किसी लड़की को परेशान नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, करीब 15 ऐसे शोहदे सामने आए हैं, जिनपर एक से अधिक बार छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ है। अब पुलिस इनपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।250 शोहदों का खंगाला रिकार्ड


लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने मिशन शक्ति के तहत रूपरेखा तैयार की है। इसके लिए न सिर्फ महिलाएं और बच्चियों को सुरक्षा के प्रति अवेयर किया जाएगा, बल्कि शोहदों के लिए भी पुलिस ने तैयारी कर ली है। इसके लिए करीब 250 ऐसे शोहदों का रिकार्ड खंगाला गया है, जिन पर शहर के अलग-अलग थानों में पुलिस ने आईपीसी 354 के तहत मुकदमे दर्ज हैं। इसमें लगभग 15 तो ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ पहली बार कार्रवाई हुई, लेकिन उन्होंने फिर से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की और फिर उनके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है। इन सभी शोहदों से एंटी रोमियो स्क्वायड निपटने की तैयारी में है।शोहदों की होगी परेड

सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्रि के पहले दिन मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे। इसके तहत हर बुधवार महिलाओं के बीच शक्ति दीदी जाएंगी और पब्लिक प्लेस पर और महिलाओं के बीच पहुंचकर योजनाओं को लेकर उनको अवेयर करेंगी। ये शक्ति दीदी, जो यूपी पुलिस की महिला पुलिसकर्मी होंगी वे महिलाओं से संबंधित कानूनों के बारे में भी उन्हें बताएंगी। इसके अलावा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन भी मिशन शक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करेगा। इसके तहत छेड़छाड़ और गुड टच बैड टच, रिश्तेदारों द्वारा किये जाने वाले यौन उत्पीड़न की बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही शोहदों के दोबारा पकड़े जाने पर थानों में परिजनों के सामने परेड कराई जाएगी।परेशान करने वालों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहना है कि मिशन शक्ति के तहत पुलिस न सिर्फ महिलाओं, छात्राओं और बच्चियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा, बल्कि उन्हें परेशान करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा है कि बीते दो वर्ष में दर्ज हुए 354 मुकदमों की समीक्षा कर ऐसे लोगों को लिस्ट तैयार की है, जिन्होंने स्कूलों या सड़कों पर छात्राओं से छेड़छाड़ की हो और उनके खिलाफ शिकायत या मुकदमा दर्ज किया गया हो। इसमें कई तो ऐसे भी है जिनके खिलाफ एक से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन सभी की लिस्ट तैयार कर ली गई है और एंटी रोमियो स्क्वायड को सौंप दी गई है।एंटी रोमियो टीम, लगेगा गुंडा एक्टडीसीपी ने बताया कि ऐसे शोहदे जिनके खिलाफ पूर्व में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था और उन पर कार्रवाई की गई थी। उनके घर पर जाकर एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम यह देखेगी कि वे अभी क्या कर रहे हैं। इतना ही नहीं, टीम उनसे एफिडेविट लेगी जिसमें उन्हें यह बताना पड़ेगा कि अब वे महिलाओं से छेड़छाड़ नहीं करते है या भविष्य में नहीं करेंगे। ऐसे शोहदे जिनके खिलाफ एक से अधिक बार छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई तो की ही जायेगी साथ ही उन्हें थानों में बुलाकर उनकी परेड कराई जायेगी ताकि उन्हें यह सनद रहे कि महिलाओं का सम्मान करना है न की उनसे छेड़छाड़ करनी है।क्या है गुंडा एक्टअपराध के बाद जमानत आसानी से नहीं होगा। अपराधियों की संपत्ति भी जब्त हो सकती है। पुलिस अपराधियों को 14 दिन के बजाय 60 दिनों तक बंद कर सकती है।

Posted By: Inextlive