प्रदेश सरकार ने शुरू की ई रिसीप्ट

LUCKNOW: प्रदेश में सरकारी कामों में ई रिसीप्ट की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है। सबसे पहले यह व्यवस्था रेवेन्यू डिपार्टमेंट, पूँजीगत और लोकलेखा में आने वाले फंड के लिए की गयी है, जहां पेमेंट होने पर ई रिसीप्ट दी जाएगी। राज्य सरकार की समस्त प्राप्तियों को जमा किये जाने हेतु राज्य सरकार के पोर्टल ण्तंरावेीण्नचण्दपबण्पद पर सभी विभागों की विभागवार प्राप्तियों के विभिन्न लेखा शीर्षक उपलब्ध हैं। राजकोष में जमा की जाने वाली धनराशि को आनलाइन ई चालान के माध्यम से जमा किये जाने के लिए पोर्टल पर कोई जमाकर्ता किसी भी समय राजकीय धनराशि को जमा कर सकता है और उसकी रिसीप्ट हासिल कर सकता है।

फाइनेंस डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राहुल भटनागर ने बताया कि पहली दिसम्बर से प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की गयी है। इसका शासनादेश ख्7 नवम्बर को ही हो गया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विभागों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, एचओडी, के साथ प्रमुख कार्यालाध्क्षों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, और कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक को यह आदेश भेजा गया था। प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने बताया कि पोर्टल की डिटेल भी बतायी जहां पे विदआउट रजिस्ट्रेशन, न्यू रजिस्ट्रेशन और सर्च चालान उपलब्ध है। चालान का पेमेंट नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। जिसके बाद प्रिण्ट योग्य ई रिसीप्ट वेबसाईट पर जनरेट हो जायेगी।

Posted By: Inextlive