इस कार्यक्रम में हर उम्र के लोग पहुंचे जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे और युवाओं संग बुजुर्ग भी शामिल थे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए डीजे आईनेक्स्ट को शुक्रिया कहा और अपना अनुभव साझा किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हेल्थ और एनवायरनमेंट के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए हेल्थॉन प्रोग्राम कराया। इस कार्यक्रम में हर उम्र के लोग पहुंचे जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे और युवाओं संग बुजुर्ग भी शामिल थे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए डीजे आईनेक्स्ट को शुक्रिया कहा और अपना अनुभव साझा किया।11 किमी के पार्टिसिपेंट्सकार्यक्रम बहुत अच्छा रहा। मुझे यहां आकर बहुत मजा आया। हमारे यूनिकॉन्र्स ऑफ लखनऊ ग्रुप के लोगों ने भी इमसें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मैं बहुत खुश हूं।अंगद सिंहइस इवेंट को लेकर मैं बहुत उत्साहित थी। पहली बार आईनेक्स्ट के इस इवेंट से जुडऩे का मौका मिला, अनुभव बहुत अच्छा रहा। लोगों को अपनी सेहत को लेकर अलर्ट रहना चाहिए।बलविंदर कौर


इस तरह के कार्यक्रम लोगों को फिट रहने को प्रेरित तो करते ही हैं साथ ही पर्यावरण के प्रति भी जागरूक करते हैं। यहां अलग-अलग ऐज ग्रुप के लोगों के साथ हिस्सा लेकर मजा आया।करनैल सिंहहम लोगों का रनिंग ग्रुप है और हम इस तरह की एक्टिविटीज का हिस्सा बनते रहते हैं। आईनेक्स्ट ने अच्छा प्रयास किया है और लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। हम आगे भी इसका हिस्सा बनेंगे।राघबेंद्र सिंह

इस इवेंट का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी है। मैं कुकरैल रनर्स ग्रुप के साथ जुड़ा हूं। पहले भी इस तरह के इवेंट्स का हिस्सा रहा हूं। ऐसे कार्यक्रम हमें हेल्थ को लेकर अवेयर करते हैं।हेमेंद्र सिंह, मुंशीपुलियामुझे इस प्रोग्राम की जानकारी अपने दोस्तों से मिली। कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा। इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। डीजे आईनेक्स्ट का यह बहुत अच्छा प्रयास है।एचके बत्रा, गोमतीनगरमुझे इस प्रोग्राम में आकर बहुत अच्छा लगा। बच्चों और यंगस्टर्स का जोश देखने लायक रहा। इस तरह के प्रोग्राम आजकल के बच्चों के लिए बहुत जरूरी हैं।इंद्र कुमार बत्रा, महानगर5 किमी वाले पार्टिसिपेंट्समुझे रनिंग का बहुत शौक है। मैंने पांच किमी वाली रेस में हिस्सा लिया। मेरी फैमिली 2 किमी वाली रेस में दौड़ी। मैं कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह 3 बजे उठ गया था।प्रनज्ञ्य त्रिपाठी, इंदिरानगरमैंने इससे पहले कभी किसी मैराथन में भाग नहीं लिया। इस प्रोग्राम को लेकर काफी उत्साहित थी। मैं अपने भाई व भाभी को भी लेकर आई। हम लोग 5 किमी कैटेगरी में दौड़े।आकांक्षा लाल, इंदिरानगर

जब स्कूल में बताया गया कि इस तरह की कोई रेस हो रही है तो मैंने तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा लिया। यहां मेरे बहुत सारे फ्रेंड्स आए हैं सबके साथ पार्टिसिपेट करके बहुत अच्छा लग रहा है।ब्यूटी रत्नाकर, केशवनगर, सेंट जोसेफ स्कूलमुझे रनिंग करना बहुत पसंद है। इससे आप फिट रहते हैं। अपने जैसे बच्चों को एक साथ दौड़ते देखकर बहुत मोटिवेशन फील हुआ। यह एक्सपीरियंस बहुत अमेजिंग रहा।प्रिशा पांडेय, सेंट जोसेफ स्कूलमुझे यहां का माहौल बहुत अच्छा लगा। एकदम जोश से भरा हुआ। मैं स्पोट्र्सपर्सन भी हूं और इस तरह के प्रोग्राम में खूब पार्ट भी लिया है। हेल्थॉन से लोगों में फिटनेस के प्रति सजगता आएगी। मैं अपनी एनसीसी कैडेट्स के साथ दौड़ी, बहुत अच्छा लगा।प्रत्याशा शुक्ला, एनसीसी कैडेटबहुत अच्छा इवेंट रहा। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरे दोस्त भी आए। सबमें बहुत उत्साह था। हम लोग सुबह 5:30 बजे ही आ गए थे।प्रणव पांडेय, डिफेंस अकेडमी, आलमबाग2 किमी के पार्टिसिपेंट्समेरी उम्र 80 साल है। मेरा सपना था कि एक बार मैराथन में दौडूंगा। जब एक साल पहले ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीडि़त हुआ था तो लगा था कि कभी दौड़ नहीं पाऊंगा। लेकिन मेरी फिजियोथेरेपिस्ट राजश्री सिंह की मेहनत से आज न मैं केवल दौड़ा बल्कि रेस पूरी की। मेरा सपना पूरा हुआ। बहुत गर्व महसूस हो रहा है।टीके मिश्र, चिनहट
मैंने साइकलिंग के प्रोग्राम में बहुत बार पार्टिसिपेट किया है, लेकिन पहली बार मैराथन दौड़ी। कंपनी की तरफ से जानकारी मिली तो अपना संडे सिर्फ इस इवेंट के लिए रिजर्व किया। यहां आकर बहुत मजा आया।दिव्या शुक्ला, गोमतीनगरमैं अपनी बेटी के साथ आई। त्रिवेणीनगर से सुबह 5 बजे से ही रजिस्ट्रेशन के लिए निकल गई थी। मेरी बेटी अदिति भी इस कार्यक्रम के लिए बहुत एक्साइटेड है। हम दोनों ने 2 किमी के लिए पार्टिसिपेट किया।विनीता, त्रिवेणीनगरमैंने इस प्रोग्राम में अपने बेटे के लिए पार्टिसिपेट किया। बेटा लगातार जिद कर रहा था कि इसमें पार्ट लेना है और दौडऩा है। मेरा भी एक ग्रुप है जिसके साथ मैं इस तरह के प्रोग्राम में भाग लेता हूं। मैं पहले 11 किमी में पार्ट लेने के बाद बेटे के साथ दौडऩे आया हूं।मनोज शुक्ला, गोमतीनगरमेरी उम्र 60 है और मेरी पत्नी की उम्र 50 से ऊपर है। मेरी पत्नी राधिका का कहना था कि इस मैराथन में साथ में पार्टिसिपेट करते हैं, तो हम दोनों सुबह जल्दी उठकर आ गए। यहां आकर बहुत एंज्वॉय किया।किशन सिंह, गोमतीनगर
मेरी तरह कई बच्चे भी यहां पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उनको देखकर बहुत मोटिवेशन मिला। मैं अपने पापा के साथ यहां आया हूं। उन्होंने मुझे भी दौडऩे को कहा। बहुत अच्छा लगा।अनहद सिंहसोचा नहीं था प्रोग्राम इतना अच्छा होगा। मैं बहुत नर्वस भी था कि दौड़ पाऊंगा या नहीं। लेकिन यहां आया तो बहुत मजा आया। मेरे क्लासमेट्स मेरे साथ दौड़े। इससे ज्यादा एक्साइटिंग कुछ नहीं हो सकता।अली सिद्दीकी, सेंट जोसेफ स्कूल, रुचिखंड शाखाकेंद्र सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट की तरह हेल्थॉन भी फिट रहने को इंस्पायर करता है। मैंने अपने दोस्तों रुचिता, भाव्या के साथ पार्टिसिपेट किया, बहुत एंज्वॉय किया।अर्चिता, एनसीसी कैडेट

Posted By: Inextlive