एक अप्रैल से जो सेशन स्टार्ट हो रहा है उसके लिए बच्चों को मास्क पहन कर आने के लिए कहा गया है। साथ ही बच्चे अपने साथ मास्क रखेंगे। हेल्प डेस्क तो उन्हें अवेयर करती ही रहेगी। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल मास्क के लिए कहा है। कोरोना के केस बढ़ेंगे तो आगे की तैयारियां भी की जाएंगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के कई स्कूलों में एक अप्रैल से नया सेशन शुरू होने जा रहा है। राजधानी में कोरोना के केस एक बार फिर मिलना शुरू हो गए हैं। इसे देखते हुए स्कूलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कई स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और बच्चों को सेनेटाइजर रखने की सलाह दी जा रही है। वहीं कुछ स्कूलों ने उन बच्चों को स्कूल न आने की सलाह दी है, जिन्हें बुखार-जुकाम की समस्या आ रही है। आइए जानते हैं, कोरोना से बचाव के लिए स्कूलों में किस तरह की तैयारियां की गई हैंमास्क पहनना जरूरी है


पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल एल्डिको ब्रांच की प्रिंसिपल शर्मिला सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से जो सेशन स्टार्ट हो रहा है उसके लिए बच्चों को मास्क पहन कर आने के लिए कहा गया है। साथ ही बच्चे अपने साथ मास्क रखेंगे। हेल्प डेस्क तो उन्हें अवेयर करती ही रहेगी। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल मास्क के लिए कहा है। कोरोना के केस बढ़ेंगे तो आगे की तैयारियां भी की जाएंगी।सर्दी खांसी वाले बच्चों को मनाही

ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज के रचित मानस ने बताया कि एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे सेशन में हमने उन बच्चों को फिलहाल स्कूल आने से रोका हुआ है जिनको खांसी या जुकाम की परेशानी है। बाकी बच्चे स्कूल आएंगे। हम लोग अभी सावधान हैं और हर तरह के हालात के तैयार भी हैं।सेनेटाइजर लेकर आएं बच्चेकेवी गोमतीनगर के प्रिंसिपल सीबीपी वर्मा का कहना है कि शनिवार से स्कूल खुलना है। ऐसे में हम सेनेटाइजर जगह-जगह स्कूल में रखवा रहे हैं, ताकि बच्चे उसका इस्तेमाल करें और सुरक्षित रहें। बाकी शुक्रवार को सबको मास्क के साथ स्कूल आने की सूचना दे दी जाएगी।कोरोना के मामलों में अभी वैसा इजाफा नहीं हुआ है लेकिन स्कूल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं। हालात पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है। जरूरत पडऩे पर पूरी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।-अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष, यूपी अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

Posted By: Inextlive