डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर वार्षिक उत्सव में श्री जगन्नाथ महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी अपने अंतिम चरणों पर चल रही है। इस बार रथ यात्रा पुरी के तर्ज पर किया गया है। जिसमें भगवान जगन्नाथ के श्री विग्रह को नगर भ्रमण पर निकल जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में जगन्नाथ यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। मंदिरों में पूजन के साथ सजावट और रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जोश देखते ही बन रहा है। वहीं, श्री माधव मंदिर, इस्कॉन मंदिर और बड़ी कालीजी मंदिर द्वारा बड़े धूमधाम के साथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा।56 भोग लगाया जायेगा


डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर वार्षिक उत्सव में श्री जगन्नाथ महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी अपने अंतिम चरणों पर चल रही है। इस बार रथ यात्रा पुरी के तर्ज पर किया गया है। जिसमें भगवान जगन्नाथ के श्री विग्रह को नगर भ्रमण पर निकल जाएगा। इस बार भगवान जगन्नाथ जी का रथ आकर्षण का केंद्र रहेगा। महाआरती करके छप्पन भोग प्रसाद लगाया जाएगा। फिर श्री भगवान को रथ पर विराजमान करके नगर भवन पर निकलेंगे। रथ से प्रसाद में जामुन, मौसमी फल, बूंदी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उपाध्यक्ष ओमकार जयसवाल ने बताया कि इस बार शहर में पहली बार डालीगंज स्थित अतुल अग्रवाल चौराहा पर पांच मंचों पर वाराणसी से पधारे आचार्यों द्वारा महाआरती की जाएगी।कई कार्यक्रम का होगा आयोजन

दूसरी ओर श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस्कॉन सुशांत गोल्फ सिटी द्वारा श्री जगन्नाथ रथयात्रा महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को आमंत्रित किया गया है। अपरिमेय श्याम प्रभु, मंदिर अध्यक्ष ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन, प्रवचन एवं कथा के बाद आरती एवं रथयात्रा प्रारंभ होगी। रथ यात्रा दोपहर 4 बजे रविंद्रालय चारबाग से प्रारंभ होकर बासमंडी चौराहा से हीवेट रोड पर चलकर बर्लिंगटन, नावेल्टी सिनेमा होते हुए सहारागंज माल पर समाप्त होंगी

Posted By: Inextlive