युवाओं में इंडो-वेस्टर्न ज्वेलरी का चलन ज्यादा देखने को मिल रहा है जिसमें इटालियन और टर्की आदि की डिजाइन होती है। इनको रोज पहना जा सकता है।


लखनऊ (ब्यूरो)। रौशनी का पर्व दिवाली नजदीक आ रहा है। इससे पहले धनतेरस को लेकर मार्केट से लेकर कस्टमर में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस अवसर पर ज्वेलरी और बर्तन खरीदने का चलन सबसे अधिक होता है। यही वजह है कि अमीनाबाद, आलमबाग, हजरतगंज, गोमतीनगर, भूतनाथ मार्केट समेत अन्य मार्केट खरीदारों से गुलजार हैं। वहीं, कस्टमर्स को लुभाने के लिए शानदार ऑफर्स संग गिफ्ट हैंपर्स तक दिए जा रहे हैं। व्यापारी इसबार बंपर खरीदारी की उम्मीद जता रहे हैं।मिलेंगे कई धमाकेदार ऑफरसंजय चावला, पंजाब ज्वेलर्स एंड संस ने बताया कि उनके यहां धनतेरस को लेकर विशेष ऑफर्स चल रहे हैं, जिसमें पीजेएस गोल्डन फाच्र्युन व्हील चल रहा है। इसमें गारंटेड गिफ्ट के तहत गोल्ड-सिल्वर क्वाइन, 1-2 पर्सेंट कैशबैक और फ्री गिफ्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा बंपर लकी ड्रा भी रखा गया है, जिसमें तीन-चार शानदार इनाम जीतने का मौका मिलेगा।


3डी ज्वेलरी का बढ़ा क्रेज

ज्वेल पैलेस के अजय अग्रवाल बताते हैं कि कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए लाइट वेटेड डायमंड, गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी मंगवाई है। जिसमें इटालियन ज्वेलरी सबसे अधिक पसंद की जा रही है। इसमें 10 हजार में चेन, 7-8 हजार में रिंग और सिल्वर की पायल 700 रुपये से शुरू हो रही है। इसके अलावा 3डी ज्वेलरी भी चलन में है। इसमें स्टोन लगा होता है जो 3-डायमेंशन पर चमकता है। यह भी कस्टमर्स को काफी पसंद आ रहा है।लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांडआवेग मेहरोत्रा, ओनर, डीडिवास ने बताया कि युवाओं में इंडो-वेस्टर्न ज्वेलरी का चलन ज्यादा देखने को मिल रहा है, जिसमें इटालियन और टर्की आदि की डिजाइन होती है। इनको रोज पहना जा सकता है। जहां तक ऑफर्स की बात है तो 46 हजार तक की गोल्ड ज्वेलरी और डायमंड सेट पर 25 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसबार मार्केट में तेजी भी देखने को मिल रही है।150-200 करोड़ का मार्केट

दूसरी ओर धनतेसर पर बर्तन खरीदने का भी रिवाज होता है। इस समय मार्केट के उठने की प्रमुख वजह धनतेरस के साथ सहालग है। बर्तन कारोबारियों का कहना है कि मार्केट में लोग चांदी के बर्तन समेत पीतल के बर्तन भी खरीद रहे हैं। खासतौर पर पीतल की प्लेट कटोरी और ग्लास की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके अलावा नॉनस्टिक बर्तनों की भी मांग है। इसमें नॉन स्टिक पैन के दाम 300 रुपये, तवा 300 रुपये, कढ़ाही 400 रुपये से शुरू होकर हजारों में जा रही हैं। इसके अलावा इंडक्शन वाले प्रेशर कुकर की डिमांड भी काफी है। गुजरात के गिर में बने डिजाइनर बर्तन भी मार्केट में आये हैं, जिनमें एंटीक व गोटा लगा हुआ है। इसकी टंकी 2500 रुपये, मटका 4500 रुपये में आता है। बर्तनों के सेट पर आकर्षक गिफ्ट्स की सौगात दी जा रही है।इन बातों का रखें ध्यान- हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही खरीदें- मेकिंग चार्जेस पर मोलभाव करें- खरीदारी के साथ पक्का बिल जरूर लें- ज्वेलरी का वजन जरूर चेक करेंक्या बोले जानकारहर खरीदारी पर शानदार ऑफर्स समेत लकी ड्रा भी चल रहा है। इसके अलावा बनवाई पर भी डिस्काउंट है।-संजय चावला, पंजाब ज्वेलर्स एंड संसइटालियन डिजाइन के सेट कस्टमर्स को बेहद पसंद आ रहे हैं। 3डी ज्वेलरी कलेक्शन भी आया है। मार्केट अच्छा चल रहा है।-अजय अग्रवाल, ज्वेल पैलेसऑफर के तहत 46 हजार में गोल्ड ज्वेलरी और डायमंड पर 25 पर्सेेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। लाइट वेट नेकलेस लोगों की पसंद बना हुआ है।-आवेग मेहरोत्रा, ओनर, डीडिवासधनतेरस पर रिकार्ड बिक्री की उम्मीद है। कस्टमर्स के लिए खरीदारी पर कई तरह के आकर्षक ऑफर्स भी चल रहे हैं। डिजाइनर बर्तन की मांग सबसे ज्यादा है।-हरीशचंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष, लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन

Posted By: Inextlive