29 फरवरी को सिटी में होगा खास जश्न इस दिन बर्थडे और एनीवर्सरी मनाने वाले हैं exited


Lucknow: मेरे बच्चे समझदार हो चुके हैं, दोनों बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन मेरी शादी को अभी चार ही साल हुए हैं अपर्णा तिवारी की बात सुन कर कोई भी चौंक सकता है, लेकिन यह सिर्फ अपर्णा की वेडिंग लाइफ की कहानी नहीं है 29 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले या फिर इस दुनिया में आने वाले हर शख्स की यही कहानी है। चार साल के बाद इस बार लीप ईयर में कहीं वेडिंग एनीवर्सरी का जश्न है तो कहीं बर्थ डे यानी कुल मिलाकर शहर के कई लोग इस बार चार साल के बाद लीप के जश्न में मसरूफ हैं।
जय नारायण पीजी कॉलेज के सोशियोलॉजी के रीडर डॉ विनोद चन्द्र तिवारी और आर्य कन्या इंटर कॉलेज की टीचर अपर्णा की शादी को बीस साल हो गये हैं लेकिन इस बार वो अपनी पांचवीं वेडिंग एनीवर्सरी मनाने की तैयारी कर रहे हैं। अपर्णा ने बताया कि अभी से फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के फोन कॉल आने शुरू हो गये हैं कि इस बार तो चौगुने जश्न का साल है क्योंकि इस बार तो 29 फरवरी कैलेंडर में आई हैं। अपर्णा कहती हैं कि हमारी एनीवर्सरी कोई भूलता ही नहीं क्योंकि रेयर ऑफ द रेयररेस्ट है। वहीं राबिया ने बताया कि इस उनकी पहली एनीवर्सरी है। चार साल पहले उनकी शादी हुई थी वैसे 1 मार्च को उन्होंने सेलीब्रेट किया है, लेकिन रियल डेट पर इस बार पहली बार सेलीब्रेट करने का मौका मिल रहा है।
इस बार होगी बर्थ डे
तेईस साल की उम्र में यह मेरा शायद पांचवा बर्थ डे सेलीब्रेशन होगा यह कहना है निक्की का। अपना बिजनेस कर रहे निक्की कहते हैं कि कई लोग आगे पीछे करके बर्थडे सेलीब्रेट कर लेते हैं, मगर मैं नहीं करता। इस बार चार साल के बाद मैं सेलीब्रेट करने की तैयारी कर रहा हूं। मेरा मानना है कि अपनी डेट पर किसी जश्न को मनाना ही अच्छा होता है। निक्की कहते हैं कि हर साल नहीं मना पाता बर्थ डे इसलिए मैं अपने फ्रेंड्स से यही कहता हूं कि मैं तो अभी सबसे छोटा ही हूं। वहीं इमरान भी इस बार कैलेंडर देख देख कर खुश हैं और इस बार दोस्तों के साथ अपनी बर्थ डे सेलीब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं। अब यह मौका फिर चार साल बाद आएगा तो इसे यादगार तो बनाना ही है। इसी तरह फखरुज जमा का भी बर्थडे चार साल के बाद आता है। उनके अनुसार कि हर साल बस टॉफियां बांटकर काम चल जाता है पर इस बार तो पूरा धमाल होगा.
डिस्क में जश्न
कैलेंडर में चार साल बाद आने वाली तारीख ने लोगों के चेहरों के साथ लाऊंज और डिस्क भी गुलजार कर दी है। 29 फरवरी को शहर के डिस्क और लाऊंज में जमकर पार्टीज है। कहीं डे पार्टी है तो कहीं नाइट। जीरो के बशीर अहमद ने बताया कि लीप ईयर के जश्न को मनाने के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। प्राइवेट पार्टीज बुक हेा रही हैं किसी की बर्थ डे है और किसी की मैरिज एनीवर्सरी। वहीं ब्लू लाऊंज में भी करीब तीन पार्टीज बुक हो चुकी हैं। गिफ्ट स्टोर पर लीप ईयर विशेष के कार्ड आ चुके हैं कुल मिलाकर पूरा शहर इस लीप ईयर के जश्न की तैयारी में नजर आ रहा है।
इनकी है शादी
महानगर में रहने वाले जीतेन्द्र की शादी 29 फरवरी को कानपुर की रिचा से होनी है। वह बारात लेकर पनकी स्थित गौरीधाम गेस्ट हाऊस जाएंगे। जीतेन्द्र बताते हैं कि शादी से पहले दोस्तों ने यह कहा था कि 29 फरवरी को आखिर शादी क्यों कर रहे हो। इससे तो हर चार साल बाद मैरिज एनीवर्सरी आएगी। लेकिन शादी का यह बहुत अच्छा मुहुर्त था। इसलिए यही दिन शादी के लिए तय किया गया। अब मजूबरी है कि चार साल बाद ही मैरिज एनीवर्सरी मनाएंगे।
चार साल पैसे करेंगे इकट्ठा
डालीगंज में रहने वाले रजनीश की शादी भी 29 फरवरी को है। उन्होंने बताया कि मुहुर्त अच्छा था। इसलिए इसी दिन शादी हो रही है। वैसे भी यह तो अच्छा है। अब चार साल तक पैसे इकट्ठा करेंगे और खूब धूम-धाम से मैरिज एनीवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे।

Reported By : Zeba Hasan

Posted By: Inextlive