लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन से आठ एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन होता है। इसके अलावा एक लोकल ट्रेन चलती है जिसमें रोजना हजारों पैसेंजर्स सफर करते हैं। ऐसे में इस स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के बाद से स्टेशन का रंगरूप बदल जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ सिटी स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। नार्थ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से इस स्टेशन को कई सुविधाओं से लैस करने का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। आठ करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन को एयर कंडीशनर, सेकंड एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, सरफेसिंग एरिया, ड्रिकिंग वाटर, फसाड लाइटिंग, डिजिटल वॉच, साइनेज, एलईडी समेत सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके लिए नार्थ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से टेंडर मांगे जा चुके हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा।50 हजार पैसेंजर्स को मिलेगी राहत


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सिटी स्टेशन लखनऊ जंक्शन के बाद मुख्य स्टेशनों की गिनती में आता है। ऐसे में यहां पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम किया जाना है। वर्तमान में स्टेशन पर सुविधाओं को देखते हुए ब्लूपिं्रट तैयार किया गया है। जिसमें कई सारी मूल सुविधाएं शामिल हैं, जो यहां से सफर करने वाले पैसेंजर्स को राहत देंगी। इस स्टेशन से रोजाना लगभग 1600 से अधिक पैसेंजर्स सफर करते हैं। इस हिसाब से हर महीने लगभग 50 हजार पैसेंजर्स को फायदा होगा।1 लोकल और 8 एक्सप्रेस ट्रेनें

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन से आठ एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन होता है। इसके अलावा एक लोकल ट्रेन चलती है, जिसमें रोजना हजारों पैसेंजर्स सफर करते हैं। ऐसे में, इस स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के बाद से स्टेशन का रंगरूप बदल जाएगा। बता दें कि सिटी स्टेशन के अलावा बादशाहनगर, ऐशबाग समेत अन्य कई स्टेशनों का भी कायाकल्प करने की तैयारियां चल रही हैं।कई मूवीज की हो चुकी है शूटिंगलखनऊ सिटी स्टेशन पर कई मूवीज और वेब सीरीज की शूटिंग भी हो चुकी है। बरेली की बर्फी, छोटे नवाब, जबरिया जोड़ी, मनफोर्डगंज (वेब सीरीज), ब्रेथ सीजन 2 (वेब सीरीज), पति पत्नी और वो, 14 फेरे, इंस्पेक्टर अविनाश, कंजूस मक्खीचूस, उमेश क्रोनिकल, सिंगल सलमा कुछ चर्चित प्रोजेक्ट रहे हैं।ये काम किए जाएंगे-एयर कंडीशनर से लैस होगा स्टेशन-एक से ज्यादा जगहों से मिलेगी एंट्री-सर्कुलेटिंग एरिया का होगा इजाफा-प्लेटफॉर्म की भी सुधरेगी हालत-फुटओवर ब्रिज की व्यवस्था होगी ठीक-प्लेटफार्म पर ड्रिकिंग वाटर की क्वालिटी में सुधार-मेन गेट से लेकर अन्य जगहों पर फसाड लाइटिंग-डिजिटल वॉच, साइनेज, एलईडी की व्यवस्था

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को संवारा जा रहा है। पैसेंजर्स की मूल सुविधाओं को देखते हुए ब्लूपिं्रट तैयार किया गया है। आठ करोड़ रुपये से कार्य किए जाएंगे, ताकि यहां से सफर करने वाले पैसेंजर्स को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।-महेश गुप्ता, पीआरओ, नार्थ ईस्टर्न रेलवे

Posted By: Inextlive