Lucknow Medical News: केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में बुधवार को एक युवक सफेद कोट पहने और गले में आला लटकाये पहुंचता है। फिर मरीज के बेड के पास जाकर उसका हालचाल लेने लगता है। इसी दौरान वहां तैनात कर्मचारियों को नया चेहरा देख शक हुआ। जिसके बाद कर्मचारी उससे जानकारी करने पहुंचे।


लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को एक फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया था। युवक सफेद कोट पहने और गले में आला लटकाए ट्रामा सेंटर में बेधड़क घूमते हुए मरीजों की जांच देख रहा था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों की सजगता से उसको पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी गई। पहले तो वह बातें घुमने लगा, फिर खुद को फंसता देख उसने भागने की भी कोशिश की, पर कर्मचारियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। संस्थान प्रशासन द्वारा उसे पुलिस के सुपुर्द कर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है।करने लगा पूछताछ
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में बुधवार को एक युवक सफेद कोट पहने और गले में आला लटकाये पहुंचता है। फिर मरीज के बेड के पास जाकर उसका हालचाल लेने लगता है। इसी दौरान वहां तैनात कर्मचारियों को नया चेहरा देख शक हुआ। जिसके बाद कर्मचारी उससे जानकारी करने पहुंचे। आईकार्ड दिखाने पर उसमें सत्यम नाम लिखा था। उसने खुद को केजीएमयू न्यूरो सर्जरी विभाग का रेजिडेंट होने का दावा किया। कर्मचारियों ने युवक की पहचान के लिए न्यूरो सर्जरी विभाग के रेजिडेंट को विभाग से बुलाया। पर विभाग के रेजिडेंट ने युवक को पहचानने से इनकार कर दिया। इस पर कर्मचारियों ने तत्काल मामले की सूचना ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ। संदीप तिवारी को दी। मौके पर पहुंचे डॉ। संदीप तिवारी ने युवक का आईकार्ड देखा, जिसमें संजय गांधी पीजीआई भी गलत लिखा हुआ था। वहीं, डिग्री वाले कॉलम में केवल कोर्स लिखा था। सख्ती से पूछताछ पर युवक ने खुद को एक निजी नर्सिंग कॉलेज का छात्र बताया।कर्मचारियों ने पकड़ापूछताछ पर उसने बताया कि वह अपने एक जानने वाले को देखने आया है। मरीज का नाम पूछने पर उसने बताया कि वह नाम तो नहीं जानता, लेकिन उसे पहचानता है। जिसके बाद उसे वार्ड में ले जाया गया। जहां उसने एक बेहोश मरीज को देखकर खुद को उसका परिचित बताया। जिसपर उस मरीज के तीमारदार को तत्काल बुलाकर पूछा गया कि क्या वह उसे जानते हैं, जिसपर तीमारदार ने इंकार कर दिया। इतने में ही वह भागने लगा, पर कर्मचारियों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। अधिकारियों ने युवक पर मरीजों की दलाली का शक जाहिर किया। वहीं, युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। दलाली करने वाले गैंग के सरगना का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।कर्मचारियों की सजगता से एक युवक को पकड़ा गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।- डॉ। संदीप तिवारी, प्रभारी, केजीएमयू ट्रामा सेंटर

Posted By: Inextlive