Lucknow News: नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर नामांकन स्थल के आसपास सुरक्षा का भी कड़ा घेरा रहेगा। नामांकन स्थल में प्रवेश करने वाले हर एक व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर व बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के बाहर व्हीकल के मूवमेंट पर भी नजर रखी जाएगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार व संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत 26 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।इन कमरों में होगा नामांकनकमरा नंबर 19-35 लखनऊ लोकसभाकमरा नंबर 2-34 मोहनलालगंजकमरा नंबर 21-173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचनएक-एक कमरे का निरीक्षणजिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान यह देखने में आया कि नामांकन कक्ष में कुर्सियां कम हैं, जिसके लिए निर्देश दिया गया कि कक्ष के अंदर व बाहर कुर्सियों की संख्या को बढ़ाया जाए साथ ही दो वेटिंग रूम भी बनाए जाए ताकि नामांकन कराने आए अभ्यर्थियों और उनके प्रस्तावकों को बिठाया जा सके।सीसीटीवी कैमरे भी देखे


जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया गया। उन्हें बताया गया कि परिसर की निगरानी कुल 34 कैमरों के द्वारा की जा रही है। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी कैमरों की लाइव फुटेज देखी गई। सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड कमरा नंबर 18 में नामांकन के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में जाएगी।यहां होगी बैरीकेडिंग

परिसर के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट के बाहरी हिस्से और सड़क पर लगने वाली बैरीकेडिंग के स्थान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की स्वस्थ्य भवन चौराहा पर पुराने हाईकोर्ट के गेट नंबर 6 के सामने और चकबस्त चौराहे पर बैरीकेडिंग की जाएगी। बैरियर से नामांकन के लिए जाने वाले प्रत्याशियों के साथ निर्धारित प्रस्तावकों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। इस बैरियर से मात्र तीन वाहन ही प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट की तरफ मुड़ेंगे तथा चकबस्त चौराहा के समीप बैरियर से कलेक्ट्रेट एवं राजस्व परिषद के कर्मचारियों को जानकारी के उपरांत प्रवेश दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में सीसीटीव कमरों के द्वारा निगरानी की जाएगी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।नामांकन शेड्यूल एक नजर मेंलोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 और 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने का शेड्यूल इस प्रकार है-निर्वाचन की अधिसूचना की तारीख 26 अप्रैल 2024-नाम निर्देशन के लिए अंतिम तारीख 3 मई 2024-नाम निर्देशनों की समीक्षा के लिए तारीख 4 मई 2024-नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख 6 मई 2024-मतदान की तारीख 20 मई 2024-मतगणना की तारीख 4 जून 2024सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर नामांकन स्थल के आसपास सुरक्षा का भी कड़ा घेरा रहेगा। नामांकन स्थल में प्रवेश करने वाले हर एक व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर व बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के बाहर व्हीकल के मूवमेंट पर भी नजर रखी जाएगी।समिट बिल्डिंग में चेकिंगआबकारी टीम की ओर से समिट बिल्डिंग में स्थित बार में चेकिंग की गई। यहां टीम ने बार तथा बार के स्टोर के मदिरा स्टॉक का रजिस्टर से मिलान किया। इसके साथ ही रैैंडम तरीके से ग्राहकों की एज को भी वैरीफाई किया। सभी बार संचालकों को लाइसेंस शर्तों के अनुसार बार चलाने के निर्देश दिए गए।

Posted By: Inextlive