Lucknow News: लखनऊ में हनुमान प्राकट्य दिवस बेहद श्रद्धा और धूमधाम के साथ मंगलवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर राजधानी के हनुमान सेतु नया हनुमान मंदिर दक्षिणमुखी हुनुमान मंदिर समेत अन्य हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन किया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ में हनुमान प्राकट्य दिवस बेहद श्रद्धा और धूमधाम के साथ मंगलवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर राजधानी के हनुमान सेतु, नया हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हुनुमान मंदिर समेत अन्य हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सुंदरकांड से लेकर चोला बदलना और भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। प्राकट्य दिवस मंगलवार को होने से बेहद शुभ संयोग बन रहा है।अभिषेक, पूजन व प्रसाद वितरणहनुमान सेतु के आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी के मुताबिक, मंगलवार को हनुमान जी का विशेष अभिषेक करने के साथ पूजन और प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम 5 बजे से सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। साथ ही मंदिर को विभिन्न फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है। वहीं, लेटे हुए हनुमान मंदिर के अध्यक्ष डॉ। विवेक तांगड़ी के मुताबिक, बजरंगबली का फूलों और सिंदूर से विशेष व भव्य श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही प्रसाद आने वाले भक्तों में वितरित किया जाएगा।


भजन कीर्तन का होगा आयोजन

अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में सुबह विशेष आरती के बार कपाट तड़के 4 बजे खोल दिए जाएगे। भक्तजन रात 10 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान, सुंदरकांड का पाठ और भजन का आयोजन होगा। वहीं, छांछी कुंआ में सुबह हनुमानजी का अभिषेक और शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा, जबकि बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रृंगार और प्रसाद वितरण होगा। इसके अलावा हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, अलीगंज स्थित पुराना हनुमान मंदिर, गुलाचिन मंदिर समेत अन्य मंदिरों में विशेष आयोजन किए जायेंगे।************************************राम हनुमत संकल्प यात्रा हुई शुरूहनुमान महाराज के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर की पूर्व संध्या पर सोमवार को हनुमत सेवा समिति की ओर से राम हनुमत संकल्प यात्रा हुसैनगंज के राम हनुमान मंदिर से शुरू हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने जयकारे लगाए और हनुमान चालीसा का वितरण किया। हनुमत सेवा समिति के अध्यक्ष और यात्रा के संयोजक विवेक पांडेय ने बताया कि श्राम हनुमत संकल्प यात्रा राम हनुमान मंदिर से शुरू होकर 51 मंदिरों की यात्रा करते हुए हनुमान महाराज के जन्म उत्सव के दिन मंगलवार को प्रयागराज स्थित प्रतिष्ठित लेटे हनुमान जी मंदिर परिसर में विराम लेगी।

Posted By: Inextlive