Lucknow News: चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार ने बताया कि गुजरात की कंपनी स्वदेशी फायर ने इस रोबोट को बनाया है। इससे पहले फायर फाइटिंग में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर हाईटेक सामान विदेशी कंपनियों से खरीदे जाते थे। इस रोबोट में थर्मल इमेजिंग और नाइट विजन कैमरे लगे हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। अभी तक आपने होटल में वेटर के तौर पर काम करते रोबोट, लोगों के सवालों का जवाब देते रोबोट वगैरह के बारे में तो सुना होगा, लेकिन जल्द ही आपको शहर में आग बुझाने का काम करता रोबोट भी नजर आ सकता है। दरअसल, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस एक फायर फाइटिंग रोबोट को फायर ब्रिगेड की टीम में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। यह रोबोट आग बुझाने में पूरी तरह सक्षम है। सोमवार को हजरतगंज फायर ब्रिगेड स्टेशन में इसका ट्रायल भी किया गया।हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस है रोबोट


चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार ने बताया कि गुजरात की कंपनी स्वदेशी फायर ने इस रोबोट को बनाया है। इससे पहले फायर फाइटिंग में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर हाईटेक सामान विदेशी कंपनियों से खरीदे जाते थे। इस रोबोट में थर्मल इमेजिंग और नाइट विजन कैमरे लगे हैं। इससे यह आसानी से आग वाली जगह की पहचान करके अंधेरे में भी उसे बुझाने में कारगर साबित होंगे। सेंसर को आग का पता लगते ही पानी और फोम की बौछार शुरू हो जाएगी और कम समय में आग पर काबू पाया जा सकेगा।रिमोट कंट्रोल से बुझेगी आग

सीएफओ ने बताया कि कई आग ऐसी जगहों पर लगती हैं जहां पर पहुंचना काफी मुश्किल होता है या बेसमेंट और बहुत घनी बाजार में आग लगने से चारों ओर धुआं भर जाता है। ऐसे में आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी जगह पर वेंटिलेशन न होने की वजह से जवानों को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन लेकर अंदर जाना पड़ता है। इससे किसी तरह अंदर पहुंच भी गए तो चारों तरफ की हीट जानलेवा साबित होती है। ऐसे में, इस रोबोट को आसानी से अंदर भेजकर रिमोट कंट्रोल से आग पर जल्द काबू पाया जा सकता है।

Posted By: Inextlive