Lucknow News: हाल ही में जेईई मेंस में नंबर कम आने के चलते एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था। शहर में यह ऐसा पहला मामला नहीं था। इससे पहले भी इस तरह के कई केस सामन आ चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले करीब डेढ़ सालों में 50 से अधिक छात्रों ने मौत को गले लगाया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। हाल ही में जेईई मेंस में नंबर कम आने के चलते एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था। शहर में यह ऐसा पहला मामला नहीं था। इससे पहले भी इस तरह के कई केस सामन आ चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले करीब डेढ़ सालों में 50 से अधिक छात्रों ने मौत को गले लगाया है। इन मौतों में अधिकतर की वजह पढ़ाई का प्रेशर या फिर पैरेंट्स की डांट फटकार बताई गई।50 से अधिक मामले आए सामने


पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ में 2023 से लेकर अबतक 50 से अधिक छात्रों ने अलग-अलग कारणों से सुसाइड किया है। इनमें अलीगंज, मड़ियांव, हजरतगंज, चौक, ठाकुरगंज, आशियाना, कृष्णानगर, गोमतीनगर, विभूतिखंड, गौतमपल्ली, बाजारखाला समेत अन्य कई थाना क्षेत्र मे छात्रों के सुसाइड करने का मामला सामने आ चुका है। इन ज्यादातर केसों में सुसाइड का कारण पढ़ाई में प्रेशर या फिर पैरेंट्स की फटकार बताई गई। इसके अलावा कई ऐसे केस भी सामने आए हैं, जिनमें प्रेम संबंध का मैटर सामने आया।लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा स्ट्रांग

वहीं, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों की बात करें तो स्टूडेंट्स की सुसाइड से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है। पांच सालों में लगातार सुसाइड के मामले बढ़ रहे हैं। आंकड़े यह भी बताते हैं कि सुसाइड के मामलों में लड़कों कि अधिक संख्या है। लड़कियों की तुलना में लड़कों ने लगभग दोगुनी संख्या में सुसाइड किया हैै, जबकि महिलाओं के मामले में लड़कियों की संख्या ज्यादा है।प्रदेश का भी जानिये सचएनसीआरबी के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश की बात करें तो अलग-अलग जिलों में 1060 छात्रों ने सुसाइड किया है। जबकि 1631 गृहणियों ने मौत को गले लगाया गया है। इसके अलावा बेरोजगार 1541, छात्र 1060, रोजगार वाले 1011, नौकरी वाले 708, व्यवसाय करने वाले 653, मजदूरी करने वाले 490, इसके अलावा 413 अन्य तरह के लोगों ने सुसाइड किया है।केस-1सितंबर 2023 को गोमती नगर रिवर फ्रंट पर 12वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। वह बाराबंकी के एक स्कूल में पढ़ती थी। पुलिस जांच में उसके पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें लिखा था कि 'अरुण तुम मेरी जिंदगी में न होते तो मैं मरती नहीं, मैं मर रही हूं इसके जिम्मेदार तुम नहीं होÓ।केस-2

सितंबर 2023 में ठाकुरगंज के हुसैनाबाद शिवपुरी में डीएलएड के छात्र शाहरुख ने घर में सुसाइड कर लिया। परिजनों का आरोप था कि कॉलेज के टीचर वाइवा और प्रोजेक्ट फाइल बनाने का दबाव बना रहे थे। इसकी वजह से बेटे ने यह कदम उठाया।केस-3नवंबर 2022 को गोमती नगर विस्तार सीएमएस के 9वीं का छात्र रेलवे लाइन पर लहूलुहान मिला, छात्र के सिर व पैर पर गंभीर चोट आई थी। छात्र के पास से एक माफीनामा मिला था, जिसमें लिखा था कि मैम, मैं।।। कक्षा नौ का छात्र हूं, मैं माफी मांगता हूं, जो कुछ भी गलती मैंने की, मैंने जो किया वह बहुत गलत था।

Posted By: Inextlive