Lucknow News: राजधानी में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। चिलचिलाती धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी के लिए गुरुवार से अगले चार दिनों के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी की है। ऐसे में लोगों को अगले चार दिन बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। चिलचिलाती धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है। वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी के लिए गुरुवार से अगले चार दिनों के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी की है। ऐसे में लोगों को अगले चार दिन बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।लोग हो रहे हैं परेशान


राजधानी में तेज धूप और गर्म हवा लगातार चल रही है। जो बाहर निकल रहे हैं उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग गर्मी के कारण घरों और ऑफिसेज में कैद हो गये हैं। वहीं, आंचलिक मौसम केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट मो। दानिश ने बताया कि राजधानी में 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक यानि चार दिनों के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। इसका कारण है कि एक तो पश्चिमी हवाएं चल रही है और मौसम लगातार साफ बना हुआ है। जिसकी वजह से गर्मी बढ़ रही है। फिलहाल गर्मी से जल्द राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। ऐसे में लोगों को बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए।तेज धूप में न निकलें

लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक गर्मी और लू के कारण शरीर में तेजी से खनिज और पानी की कमी होती है। जिससे अचानक हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। बिना वजह धूप में निकलने से बचें। अगर निकले तो खुद को हाईडे्रटेड रखें। इसके लिए नींबू पानी, नारियल पानी, लस्सी व छांछ आदि का सहारा ले। बदन को पूरी तरह से ढंके और हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने चाहिए। आंख पर चश्मा और टोपी या गमछा आदि लेकर निकलें। बीच-बीच में पानी पीते रहे। अचानक से ठंडी से गरम में निकलने से बचें। साथ में ओआरएस का घोल भी रखें। कोई भी समस्या होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल से संपर्क करें। यहां इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Posted By: Inextlive