LUCKNOW NEWS; राजधानी में आए दिन चोरी मारपीट हत्या समेत अन्य तरह के अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। इससे निपटने के लिए लखनऊ पुलिस ने खास ब्लूपिं्रट तैयार किया है।

लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऐसे प्वाइंट्स चिंहित कर रही है, जहां क्राइम होने की आशंका अधिक रहती है और अपराधी आसानी से भाग भी सकते हैं। अपराधों को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया है।

100 से ज्यादा प्वाइंट
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला थानों को छोड़ कर बात करें तो शहर में अलग-अलग जगहों पर 53 पुलिस स्टेशन हैं। आए दिन आपराधिक वारदातें भी होती हैं। इसे देखते हुए सभी थानों के इंस्पेक्टर्स को अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें ऐसे स्पॉट चिंहित कर अभियान चलाने को कहा गया है, जहां अपराध की आशंका होती है। राजधानी में 100 से अधिक ऐसे प्वाइंट चिंहित किए जा चुके हैं। अब इन जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।

सादी वर्दी में भी रहेगी पुलिस
सभी थानों में रोज दो जगहों पर रैंडम चेकपोस्ट लगाई जाएगी। इन जगहों पर वाहनों के साथ ही लोगों की चेकिंग भी की जाएगी। हर थाना क्षेत्र में शाम से लेकर रात तक पेट्रोलिंग होगी। जो भी संदिग्ध मिलेगा, उसे हिरासत में लिया जाएगा। इन प्वाइंट्स पर 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इसके लिए तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी होंगे। सभी प्वाइंट्स पर स्पेशल चेकिंग की टाइमिंग तय कर दी गई है।

पुलिस ने बनाया खास प्लान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, संगठित अपराध करने वाले गिराहों पर शिकंजा कसा जाएगा। मुख्य रूप से लूट, चोरी, तस्करी, छिनैती आदि में शामिल लोगों की धरपकड़ पर फोकस किया जाएगा। वांछित और फरार चल रहे अपराधियों को पकडऩे की कोशिश होगी। चेकपोस्ट पर ऐसी घेराबंदी की जाएगी, जिसे अपराधी तोड़ नहीं पाएंगे। इसके लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई है। चिंहित चेकपोस्ट के आगे-पीछे भी कुछ दूरी पर फोर्स तैनात रहेगी।

ये भी हैं क्राइम होने के प्रमुख कारण
- सूनसान एरिया में पुलिस का पहरा कम रहता है
- कई जगह रोड पर अंधेरा छाया रहता है
- पेट्रोलिंग न होने के चलते अपराधी करते हैं अपराध
- नए विकसित हो रहे एरिया में एक्टिव रहते हैं अपराधी

ये होगा फायदा
- शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी लगेगी लगाम
- राजधानी में क्राइम के ग्राफ में आएगी गिरावट
- अपराधियों में बना रहेगा पुलिस का खौफ
- कम हो जाएंगे रात के समय होने वाले क्राइम

यहां कर सकते हैं शिकायत
- 112 डायल
- 1090 महिला हेल्प लाइन
- 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन
- 14567 सीनियर सिटीजन

Posted By: Inextlive