कानपुर(ब्यूरो)। आज वोटिंग है, इस दौरान मोहल्ले में रहने वाला कोई भी दबंग किसी तरह की अराजकता न करे, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने 867 हिस्ट्रीशीटर्स और 462 क्रिमिनल्स को रेड कार्ड नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जारी होने के 12 घंटे के अंदर जिस व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया है, उसे थाने में पहुंचकर अपनी फिजिकल मौजूदगी दिखानी होगी। सुबह वोट डालने के बाद ये 1329 लोग थाने पहुंच जाएंगे और जब तक वोटिंग खत्म नहीं हो जाएगी, तब तक ये थाना परिसर में ही रहेंगे। इन पर न सिर्फ फिजिकली बल्कि टेक्निकली नजर भी रखी जाएगी। थाने में अपनी फिजिकल प्रेजेंट देने के बाद इनसे कहा गया है कि थाने में यहां-यहां कैमरे लगे हैैं, आप कैमरे की जद में रहें। 5 से 10 मिनट के लिए भी गायब होने के दौरान अगर इलाके में वोटिंग के चलते कोई बवाल होता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


रुपये और मोबाइल नहीं रख सकेंगे

नोटिस में दर्ज किया गया है कि आप अपने साथ रुपये नहीं रख सकते और न ही मोबाइल रख सकते हैैं। अगर आपको कोई बीमारी है जिसकी दवा डॉक्टर ने प्रेस्क्राइब्ड की है तो डॉक्टर के पर्चे के साथ आप उस दवा को रख सकते हैैं। थाने में आए हर व्यक्ति के आने के बाद उनकी इंट्री होगी उसके बाद खाने के समय खाना और पानी पीने के समय उन्हें पानी दिया जाएगा। किसी भी तरह की राजनीतिक बात करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों और पहरा ड्यूटी पर खड़े संतरी को ये निर्देश जारी किए गए हैैं कि एक ही मोहल्ले के दो लोग आस-पास न बैठ पाएं, उनके बीच किसी तरह की बातचीत न हो, पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश के दौरान थाने में किसी तरह की अराजकता न हो।


क्या होता है रेड कार्ड का नोटिस

ये लाल रंग का कार्ड होता है। कानपुर कमिश्नरेट में जोन के डीसीपी ने ये कार्ड जारी किए हैैं। जिसे थाना स्तर पर बीट पुलिस कर्मियों से बंटवाया गया है। बीट पुलिस कर्मियों ने नोटिस रखने वाले की एक तस्वीर नोटिस में पेस्ट की और दूसरी अपने रजिस्टर में। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये नोटिस न सिर्फ 24 घंटे पहले जारी किया जाता है बल्कि 24 घंटे पहले ही सर्व भी कर दिया जाता है। इलेक्शन में लोकल एलीमेंट्स कोई दखलंदाजी न करें, इस लिए इस तरह की नोटिस की शुरुआत आईपीएस मनोज तिवारी ने की थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में इस तरह के नोटिस हर जिले मेें जारी किए जा रहे हैैं।