Lucknow: पूजा पंडाल में फैशन की बहार नजर आ रही है. किसी की बांह पर टैटू का निशान तो कोई ट्रेंडी ज्वेलरी पहने हैं. दुर्गा पूजा एक ऐसा मौका है जब इन पूजा पंडालों में मुंह दिखाई की रस्म भी अदा की जा रही है. गुजराती स्टाइल में गरबा की छटा बिखर रही है तो कॉलेज भी पीछे नहीं हैं. डांडिया की धुनों पर वह मस्ती कर रही हैं. कुल मिलाकर इस समय केवल फन और इंज्वॉय का ही समय है.

केयर फ्री कट पसंद हैं

इस फेस्टिव सीजन में भी गल्र्स कुछ खास दिखना चाहती हैं। ब्वायज भी पीछे नहीं है। गोखले मार्ग स्थित स्टाइल्$ज हेयर, ब्यूटी एंड नेल स्टूडियो की कोमल महेन्द्रू बताती हैं कि गरबा और डांडिया के लिए गल्र्स टॉप टू बाटॅम रेडी होना चाह रही हैं। वैसे तो हर क्लाइंट की अपनी पसंद होती है, लेकिन एक एक्सपर्ट होने के नाते वह यह बताती हैं कि उनके फेस पर किस तरह का हेयर कट सूट करेगा। आजकल डिमांड में केयर फ्री कट है। ताकि डांस करते समय उन्हें बाल न ठीक करने पड़े। फेस्टिव और मैरिज सीजन होने की वजह से इस समय काफी क्राउड उमड़ रहा है।

Red colour in priority

मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित काजमी बुटीक की ऑनर सिमी काजमी बताती हैं कि त्योहारों और पार्टी के लिहाज से लाल रंग को वह प्रायर्टी दे रही हैं। सभी को यह रंग अपनी ओर खींचता है। पिछले कुछ समय में तो सेलिब्रिटीज ने भी इसे बहुत पसंद किया है और साड़ी से लेकर जूतों तक में बड़े ब्रांड्स भी लाल रंग पर फिदा हुए हैं। सआदतगंज स्थित डिजाइन वक्र्स के अजीम बताते हैं कि फेस्टिवल और रिलीजियस प्रोग्राम में यलो कलर्स की ड्रेसे$ज की बहुत इम्पार्टेन्स है। इसमें गोल्डन यलो, लेमन तथा डार्क यलो कलर का क्रेज ज्यादा है।

एमिटी कॉलेज की स्टूडेंट रिया गोमतीनगर के टंकी वाले पार्क में पूजा को फुल इंज्वॉय कर रही हैं। वह बताती हैं कि वेस्टर्न ड्रेसेस को भी फेस्टिवल टच दिया जा रहा है। रिच मटेरियल हैवी वर्क और डार्क कलर कॉम्बनेशन के जरिए ड्रेसेस को ट्रेंडी लुक दिया जा रहा है.

मुंह दिखाई की हो रही है रस्म

पूजा पंडाल के स्वयंसेवक बताते हैं कि मुंह दिखाई की रस्म भी इन दिनों काफी होती है। लड़के और लड़की एक दूसरे को देखते हैं और पूजा मंडप में पसंद करते हैं। ऐसी मान्यता है कि मंडप में जो रिश्ते तय होते हैं वह आजीवन बने रहते हैंं।

थ्री टियर्स में है मुकुट

सिटी में कई जगह सजे पंडालों में मां की मूर्तियां भी भक्तों को खूब आकर्षित कर रही हैं। एक बार जो इन प्रतिमाओं के दर्शन कर लेता है वह मंत्र-मुग्ध हो जाता है। चौक में ट्रेडीशनल मूर्ति तैयार की गई है। मुकुट भी थ्री टियर्स में है। खास बात इसकी सजावट को लेकर है।

मां की मूर्ति आकर्षण का केन्द्र

गोमतीनगर सार्वजनीन पूजा कमेटी में मां की मूर्ति (करीब 16 फीट ऊंची) खास आकर्षण का केन्द्र है। मां दुर्गा के साथ कार्तिकेय, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती जी की प्रतिमा के दर्शन भक्त कर रहे हैं। यहां बनी मूर्ति पिछले तीन सालों से फस्र्ट प्राइज के लिए चुनी जा रही है. 

Posted By: Inextlive