इम्युनाईजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह के मुताबिक राजधानी में करीब 27854 लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई है। हालांकि बारिश की वजह से इसमें कमी देखने को मिली है। लोगों से अपील है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज फ्री में लगाई जा रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में रविवार को कोरोना से बचाव के लिए मेगा प्रिकॉशनी वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। जिसके तहत 27,854 लोगों को कोरोना सुरक्षा की फ्री डोज लगाई गई। सुबह से ही सभी सेंटर्स पर लोगों की भीड़ देखने को मिली हालांकि, बारिश की वजह से इसकी रफ्तार में कमी देखने को मिली। अधिकारी आगे भी ऐसा अभियान चलाने की बात कर रहे है। राजधानी में रविवार को केजीएमयू, सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, सीएचसी व पीएचसी समेत करीब 203 सेंटर्स पर कोरोना की प्रिकॉशनरी डोज लगाने के लिए मेगा वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सेंटर्स पर लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।बारिश से पड़ा असर


इम्युनाईजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह के मुताबिक राजधानी में करीब 27,854 लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई है। हालांकि, बारिश की वजह से इसमें कमी देखने को मिली है। लोगों से अपील है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज फ्री में लगाई जा रही है। ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर अपने समय पर बूस्टर डोज जरूर लगवाएं, क्योंकि कोरोना से बचाव के वैक्सीन की सभी डोज लगवाना बेहद जरूरी है।***********************************आरोग्य मेला का हुआ आयोजन

जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। आरोग्य मेले में कोविड टीकाकरण, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है। आरोग्य मेले का कुल 4895 लोगों ने लाभ उठाया। जिसमें 1859 पुरुष, 2226 महिलायें और 810 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 59 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इसके साथ ही 108 लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया, सभी निगेटिव आए।

Posted By: Inextlive