लखनऊ यूनिवर्सिटी में जुलाई के लास्ट वीक या अगस्त के फर्स्ट वीक में नैक मूल्यांकन टीम आ सकती है। एलयू के सूत्रों के अनुसार 11 जुलाई से लेकर अगस्त फर्स्ट वीक के बीच की तीन डेट इसके लिए भेजी गई हैं। टीम के आने पर यूनिवर्सिटी अपने-अपने कौन-कौन से विभागों और इंस्टीट्यूट का दौरा कराएगी इसकी सूची तैयार कर विभागाध्यक्षों को तैयारी करने को कहा गया है। वीसी प्रो। आलोक कुमार राय की पूरी कोशिश है कि एलयू को ग्रेड ए मिल सके।


लखनऊ (ब्यूरो)। वीसी प्रो आलोक कुमार राय ने सोमवार को सभी विभागाध्यक्षों की एक साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि वे अपने विभाग की उपलब्धियों व बेस्ट प्रेक्टिस का प्रेजेंटेशन बनाएं, जिसमें प्लेसमेंट और प्रोजेक्ट से संबंधित सभी जानकारियां हों। वीसी ने कहा कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी किसी भी श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी से कम नहीं है, पर हमें अपनी उपलब्धियों को ठीक तरह से नैक कमेटी के समक्ष प्रदर्शित करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने लॉ, बीटेक सहित कुछ विभागों को अपने यहां छात्रों से जुड़ी सुविधाओं जैसे वाई-फाई, पीने के पानी और टायलेट को ठीक रखने को कहा। दो साल से चल रही नैक की तैयारी
प्रो। राय ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने पिछले दो साल में अपनी ऊर्जा केन्द्रित कर के एसएसआर को जमा किया है। उसी के साथ पिछले दो साल में कदम दर कदम यूनिवर्सिटी ने अपनी विजिट की तैयारी भी शुरू कर दी थी। लखनऊ यूनिवर्सिटी को नैक से ए ग्रेड इससे पहले कभी नहीं मिला है, लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन पुरजोर से लगा हुआ है। इस बारे में प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यदि यूनिवर्सिटी को ए ग्रेड मिलता है तो, यह यूनिवर्सिटी के इतिहास में बड़ा कदम होगा।

Posted By: Inextlive